Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी की नई बीज प्रसंस्करण इकाई खोलेगी किसानों के समृद्धि का द्वार, पूरे राज्य में होगी बीज की आपूर्ति

    By Jagran NewsEdited By: Divya Agnihotri
    Updated: Fri, 18 Apr 2025 12:54 PM (IST)

    सीतामढ़ी के मुरादपुर में एक नई बीज प्रसंस्करण इकाई शुरू की गई है जिसकी क्षमता एक टन प्रति घंटा है। यहाँ किसानों से प्राप्त गेहूं और धान के बीजों की पैकेजिंग की जाएगी और बीज निगम को आपूर्ति की जाएगी। इस इकाई के खुलने से 30-35 लोगों को रोजगार मिलेगा और लगभग 5000 किसान लाभान्वित होंगे। इस बार 10500 क्विंटल गेहूं बीज का उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

    Hero Image
    सीतामढ़ी के मुरादपुर में नई बीज प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिले के डुमरा प्रखंड के मुरादपुर स्थित राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र में एक टन प्रति घंटा क्षमता वाले बीज प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन हुआ। इसका उदघाटन डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को किया। इसके साथ ही यहां से उत्पादित होने वाले बीज के भंडारण के लिए 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का भी निर्माण कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे राज्य में होगी आपूर्ति

    यहां से उत्पादित धान व गेहूं बीज की पैकेजिंग कर पूरे राज्य में आपूर्ति कराई जाएगी। इससे करीब 30 से 35 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं के करीब पांच हजार किसान लाभान्वित होंगे। यहां से किसानों को एक तो कम कीमत में बीज मिलेगा, दूसरे इसके उत्पादन से जुड़े किसानों को लाभ भी होगा।

    407 किसानों को जोड़ा गया

    वर्तमान में यहां से बीज उत्पादन के लिए जिले के 407 किसानों को जोड़ा गया है। इन किसानों ने 300 हेक्टेयर में गेहूं के बीज की खेती की भी है। इस बार इस संयत्र के माध्यम से 10 हजार 500 क्विंटल गेहूं बीज का उत्पादन लक्ष्य रखा गया है।

    जिला कृषि पदाधिकारी के अनुसार इस संयंत्र से बीज की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की जाएगी। उत्पादित बीज की आपूर्ति बीज निगम को की जाएगी। बीज निगम के माध्यम से यहां का उत्पादित बीज पूरे राज्य में उपलब्ध कराया जाएगा। बताया गया है कि 60 लाख की लागत से निर्मित बीज प्रसंस्करण संयंत्र चालू कर दिया गया है।

    20 प्रतिशत अधिक मूल्य पर खरीदा जाएगा बीज

    इस संयंत्र से जुड़े किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर अपने खेतो में बीज उत्पादन के लिए गेहूं व धान का उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ किसानों के पैदावार को एमएसपी से 20 प्रतिशत अधिक मूल्य पर खरीदा जाएगा। बीज निगम के माध्यम से यहां का बीज पूरे राज्य में उपलब्ध कराया जाएगा।

    फिलहाल इस इकाई से गेहूं व धान का बीज तैयार किया जाएगा। पंजीकृत उक्त किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का डीबी डब्ल्यू 222 का आधार बीज 300 क्विंटल उपलब्ध कराया गया है।

    मुरादपुर में 60 लाख की लागत से बीज प्रसंस्करण इकाई खोला गया है। इसकी उत्पादन क्षमता प्रति घंटा एक टन बीज है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं करीब चार से पांच हजार किसानों को लाभ मिलेगा। इस वित्तीय वर्ष में 407 किसानों जोड़ा गया है।

    ब्रजेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, सीतामढ़ी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Bhumi: रेवेन्यू ऑफिसर और सीओ पर रोज लगेगा 500 रुपये का जुर्माना, लैंड म्यूटेशन की डेडलाइन फिक्स

    'अप्रैल में केंद्र और राज्य मत्स्य योजनाओं को हर हाल में करें पूरा', समीक्षा बैठक मत्स्य निदेशक ने जारी किए आदेश