Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्कैन ही अधूरे, 1 जनवरी से ऑनलाइन कैसे मिलेंगे जमीन के कागजात?

    By Ajit kumarEdited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 29 Dec 2025 07:32 PM (IST)

    Vijay Sinha land reform statement: बिहार सरकार ने 1 जनवरी 2026 से सभी राजस्व अभिलेखों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का दावा किया है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    विभागीय स्तर पर आज भी हजारों राजस्व दस्तावेज़ स्कैनिंग के इंतजार में पड़े हैं। फोटो सौ: इंटरनेट मीडिया

    डिजिटल डेस्क, सीतामढ़ी। Bihar land records online: राज्य सरकार ने नए साल पर राजस्व व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल करने का बड़ा दावा किया है, लेकिन जमीनी हकीकत इस दावे की राह में रोड़ा बनती दिख रही है।

    उपमुख्यमंत्री सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री विजय सिन्हा ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2026 से जमीन से जुड़े सभी राजस्व अभिलेखों की सत्यापित नकल केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध कराई जाएगी

    उनका कहना है कि इससे लोगों को अंचल कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, प्रक्रिया तेज होगी और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी। मगर इस दावे पर विपक्ष ने सीधा सवाल खड़ा कर दिया है—जब दस्तावेज़ स्कैन ही नहीं हुए, तो ऑनलाइन नकल आएगी कहां से?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद की पूर्व नेता रितु जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार के इस “न्यू ईयर रिजॉल्यूशन” को अव्यावहारिक बताया है। उन्होंने लिखा कि विभागीय स्तर पर आज भी हजारों राजस्व दस्तावेज़ स्कैनिंग के इंतजार में पड़े हैं।

    उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि राजधानी पटना के बिक्रम अंचल के खोरैठा मौजा की जमाबंदी पंजी (रजिस्टर-2) अब तक स्कैन नहीं हो पाई है। ऐसे में सवाल यह है कि जब राजधानी का यह हाल है, तो दूर-दराज के जिलों में स्थिति कैसी होगी।

    रितु जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि अगर पूरा विभाग सिर्फ स्कैनिंग के काम में ही लग जाए, तब भी 1 जनवरी 2026 तक सभी अभिलेखों का डिजिटल होना मुश्किल है। उन्होंने सुझाव दिया कि जब तक स्कैनिंग का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक भौतिक नकल की पुरानी व्यवस्था को खत्म नहीं किया जाना चाहिए।

    अब बड़ा सवाल यही है—
    क्या डिजिटल सिस्टम तैयार होने से पहले ही सरकार कागजी व्यवस्था बंद करने जा रही है?
    या फिर नया साल जमीन से जुड़े मामलों में आम लोगों के लिए नई उलझनें लेकर आएगा?