Bihar Crime: सीतामढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक और मोबाइल लूटकर भागे बदमाश
Sitamarhi Crime भुतही थाना क्षेत्र के फुलकाहा व भुतही चौक के बीच बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार की देर शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिए। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है उसकी उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे भुतही थाने के एसआइ प्रमोद कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया।
सोनबरसा (सीतामढ़ी), संवाद सूत्र: भुतही थाना क्षेत्र के फुलकाहा व भुतही चौक के बीच बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार की देर शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिए।
मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है, उसकी उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है।
नशे में हंगामा करते पांच व शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार
पुपरी, संवाद सहयोगी: मद्य निषेध थाने की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर नशापान कर हंगामा कर रहे पांच व्यक्ति के अलावा शराब के साथ दो महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, भिट्ठामोड़ चौक पर चेकिंग के क्रम में नशापान कर हंगामा करने के आरोप में रामनगर निवासी लाल बहादुर साह के पुत्र प्रेम साह, परसा निवासी रामचन्द्र मंडल के पुत्र उमेश मंडल उमेश मंडल के पुत्र नवीन कुमार मंडल, मेघपुर निवासी विन्देश्वर पासवान के पुत्र चंद्र पासवान, हनुमान नगर निवासी सोमन यादव के पुत्र सुरेश यादव को पकड़ा गया।
थाने के इंस्पेक्टर देवव्रत कुमार के नेतृत्व में शहर के जैतपुर मोहल्ला में छापेमारी कर छह लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ मनोज मुखिया की पत्नी राधा देवी व सुरज मुखिया की पत्नी सोमिया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।