Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक तनाव के बीच सीतामढ़ी MP देवेश चंद्र का एलान, भारतीय सेना को देंगे इतने लाख रुपये

    सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सेना को 15 लाख रुपये दान करने की घोषणा की है। उन्होंने यह दान जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के जवाब में सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को देखते हुए किया है। सांसद ने अपनी साल भर की सैलरी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में देने का फैसला किया है।

    By Mukesh Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 09 May 2025 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    चेक दिखाते हुए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सैन्य कार्रवाईयों को सफलतापूर्वक अंजाम देने और इस हालात में अदम्य साहस और पराक्रम दिखाने से उत्साहित सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने 15 लाख की धनराशि भारतीय सैनिकों की मदद में दान में देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के घर में घुसकर मारने की कार्रवाई के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी है और उनका आभार जताया है।

    साल भर की सैलरी की दान

    ऑपरेशन सिंदूर के तहत अदम्य साहस और पराक्रम दिखाने वाली हमारी तीनों सेनाओं जल, थल और वायु सेना के सैनिकों की मदद के लिए सांसद ने अपनी साल भर की सैलरी दान कर दी है।

    शुक्रवार को सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा में अपने आवास पर सांसद ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में हमने अपने साल भर का वेतन जो सांसद के तौर पर हमें मिलता है, उसे दान में देने का फैसला किया है।

    उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में धनराशि का चेक प्रधानमंत्री कार्यालय में जाकर सौंप दूंगा। सांसद ने कहा कि भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम के लिए पूरा देश हमारे सैनिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहा है।

    'पूरा सीतामढ़ी देश के साथ'

    जगत जननी माता सीता की पावन भूमि सीतामढ़ी से हम संसद का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम सभी लोग हमारे सैनिकों एवं प्रधानमंत्री को यह बताना चाहते हैं कि पूरा सीतामढ़ी और देश उनके साथ है।

    हम शब्बासी और धन्यवाद देते हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, हमारी तीनों सेना को और तमाम पुलिस और प्रशासन को हम बताना चाहते हैं कि इस कठिन घड़ी में उनके साथ हैं।

    तन-मन के साथ-साथ धन से भी हम लोग उनके साथ हैं, हम यह संदेश देना चाहते हैं। एक सांसद के नाते हमारा सालभर का कार्यकाल अगले माह पूरा होने वाला है। इस प्रकार 12 महीने की सैलरी जो 15 लाख होती है, उसका चेक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दे रहे हैं। 

    प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता विमल शुक्ला, भाजपा नेता और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, सांसद प्रतिनिधि अरुण पाठक, अरुण गोप, जदयू नेता कामिनी पटेल, आदित्य मिश्रा सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे।

    हर कोई कर रहा सराहना

    युद्ध के दौरान देशभर में यह पहला वाकया है जब कोई सांसद भारतीय सैनिकों की हौसला अफजाई करने के लिए मदद में इस तरह से आगे आया है। इस बात के लिए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की हर कोई सराहना कर रहा है और उन्हें बधाई दे रहा है।

    भाजपा नेता देवेंद्र साह का कहना है कि सांसद इससे पहले 22 साल तक विधान पार्षद रहते हुए कभी अपने वेतन मद की फूटी कौड़ी खुद नहीं ली, बल्कि उसको मुख्यमंत्री राहत कोष में दान में दे दिया। इस प्रकार उन्होंने साबित किया कि जनता की सेवा ही सर्वोपरि है।

    यह भी पढ़ें-

    बांग्लादेश और नेपाल बॉर्डर पर 2 दिनों में 13 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट घोषित

    India Pakistan News: युद्ध के समय आप भी कर सकते हैं देश की सेवा, भारत-पाक तनाव के बीच सरकार का बड़ा फैसला