Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश और नेपाल बॉर्डर पर 2 दिनों में 13 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट घोषित

    किशनगंज में सीमा पर सख्ती बढ़ाते हुए पिछले दो दिनों में 13 विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया है। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर नौ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया जो राजस्थान में काम कर रहे थे। वहीं भारत-नेपाल सीमा पर एक तिब्बती नागरिक को बिना परमिट के पकड़ा गया। सीमा पर सख्ती और बढ़ाई जा रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 09 May 2025 07:50 PM (IST)
    Hero Image
    बांग्लादेश और नेपाल बॉर्डर पर 2 दिनों में 13 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, किशनगंज। पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध भारत द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट घोषित है। इसी बीच किशनगंज व आसपास के क्षेत्रों में बांग्लादेश और नेपाल सीमा पर पिछले दो दिनों में अवैध रूप से भारत में रह रहे 13 घुसपैठियों को दबोचा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को किशनगंज से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से एक वर्ष पूर्व भारत में प्रवेश कर राजस्थान में काम कर रहे थे।

    बांग्लादेश जाने की फिराक में थे

    सभी राजस्थान से वापस अपने वतन बांग्लादेश जाने की फिराक में थे। ये भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से तारबंदी पार करना चाह रहे थे। इसी दौरान किशनगंज बीएसएफ हेडक्वार्टर के जवानों ने इन्हें दबोच लिया। यह कार्रवाई किशनगंज से सटे बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दासपारा गांव के सामान्य क्षेत्र में हुई।

    सभी बांग्लादेश में ठाकुरगांव के समीप जिला दिनाजपुर और नरसिंडी के रहने वाले हैं। ये पिछले एक साल से राजस्थान में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। एजेंसियां उन लोगों पर भी सख्ती बरतेगी, जिन्होंने इन्हें शरण दी थी।

    एक दिन पूर्व गुरुवार को बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे तीन नागरिकों और उनका सहयोग करने वाले बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के एक को व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

    इधर, भारत नेपाल सीमा पर किशनगंज से सटे भातगांव सीमा चौकी पर एसएसबी 41वीं बटालियन ने एक तिब्बती नागरिक को भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश करते दबोचा। वह भारत में 2000 से रह रहा था। उसके पास सभी दस्तावेज थे, लेकिन भारत से निकास परमिट नहीं था। उसे खोरोबारी पुलिस के हवाले किया गया।

    ये भी पढ़ें- India Pakistan News: युद्ध के समय आप भी कर सकते हैं देश की सेवा, भारत-पाक तनाव के बीच सरकार का बड़ा फैसला

    ये भी पढ़ें- India Pakistan Tension: झारखंड में सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग