भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीतामढ़ी में बढ़ाई गई मंदिरों की सुरक्षा, पुलिस बल की हुई तैनाती
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर सीतामढ़ी जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई है। धार्मिक स्थलों जैसे पुनौरा धाम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस गश्त और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई गई है और संवेदनशील क्षेत्रों में सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं। एसपी ने बताया कि मठ-मंदिरों पर पुलिस बल तैनात है और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और संभावित युद्ध के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।
खासकर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुनौरा धाम, बगाही धाम और अन्य प्रमुख मठ-मंदिरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
एसपी ने दी जानकारी
मठ-मंदिरों के आसपास सीसीटीवी निगरानी भी की जा रही है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि फिलहाल चार मठ मंदिरों में एक पदाधिकारी और चार पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इसके अलावा अन्य संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर सदर एसडीओ से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के बाद संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। जिले भर में सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
वहीं, सदर डीएसपी राम कृष्णा ने बताया कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है।
सुरक्षा के मद्देनजर मंदिरों के प्रबंधन समितियों से भी समन्वय बनाया जा रहा है। प्रशासन की इस तत्परता से श्रद्धालुओं में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास बना है।
यह भी पढ़ें-
'अगले 2-3 दिन महत्वपूर्ण', नवादा सांसद विवेक ठाकुर बोले- अभी भी वक्त है, सुधर जाए पाकिस्तान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।