Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बगही धाम में आज से उमड़ेगा आस्था का जन सैलाब

    By Edited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2012 08:48 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    --10 दिवसीय सीताराम नाम जप महायज्ञ का आयोजन आज से

    --संगीतमय राम कथा में होगी अमृत की वर्षा

    --काशी, मथुरा, अयोध्या, वृंदावन, नेपाल व अन्य जिलों से संत व श्रद्धालुओं का आना शुरू

    --आयोजन की तैयारी पुरी

    --बीस फरवरी को होगी नव निर्मित मंदिर में शिवलिंग की स्थापना

    सीतामढ़ी, प्रतिनिधि : अदभूत, अकल्पनीय व विहंगम मंजर। सीतामढ़ी शहर से 12 किमी पश्चिम उत्तर में स्थित रंजीतपुर गांव में भक्ति का ऐसा मंजर की पूछिए मत। इस गांव से सटे बगही धाम व आस पास का इलाका आस्था व भक्ति के चादरों में लिपट सा गया है। पूरा मंदिर परिसर दूल्हन की तरह सज गया है और यहां मेले सा मंजर दिख रहा है। लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रहीं है। चारों ओर हर्ष व भक्ति का वातावरण है। यहां शुक्रवार से दस दिवसीय श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ का आगाज हो रहा है। लेकिन भक्ति पिछले एक पखवाड़े से परवान चढ़ रहीं है। यहां स्थित धनेश्वर नाथ मंदिर व बगही मठ के आस पास ईपी टेंट, स्टोर टेंट, स्वीस काटेज व राउटी समेत तीन सौ कैंप लग गए है। लगता है कि यहां एक अलग गांव ही बस गया है। भव्य मड़वा सजधज कर तैयार है। वहीं बाबा तपस्वी नारायण दास के समाधि स्थल को भी सजा दिया गया है। प्रवचन के लिए विशाल पंडाल व स्टेज बन कर तैयार है। जहां एक साथ पांच हजार से अधिक लोग देश स्तर के संतों के श्रीमुख से संगीतमय राम कथा का आनंद लेंगे। संत व श्रद्धालुओं के भोजन के लिए रसोई तैयार है। जलावन के लिए पचास ट्रक लकड़ी मंगवाए गए है। पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जा रहीं है। इस यज्ञ में 5 लाख लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। मंदिर के पीछे स्थित सरोवर को बोर्डिग के माध्यम से पानी से भरा जा रहा है। बगही धाम स्थित 108 कमरों वाले भवन का रंग रोगन कर यज्ञ के लिए तैयार कर दिया गया है। उच्च स्तरीय साउंड सिस्टम लग चूके है। वहीं कृत्रिम व अत्याधुनिक प्रकाश की भी व्यवस्था की जा चूकी है। काशी, मथुरा, अयोध्या, वृंदावन, नेपाल, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा व शिवहर के इलाकों से न केवल भक्त बल्कि साधु संत भी यज्ञ में भाग लेने को पहुंच रहे है। यज्ञ के संचालक शुकदेव जी महाराज ने बताया कि यहां लाखों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। लिहाजा तैयारी भी की जा रहीं है। उन्होंने बताया कि देश स्तर के 108 सिद्ध संत बगही धाम स्थित 108 कमरों वाले भवन में यज्ञ में भाग लेंगे। इसके अलावा अन्य संत मुख्य यज्ञ स्थल पर भाग लेंगे। जबकि 2100 नाम जापकों द्वारा दस दिनों तक अनवरत राम नाम का जाप किया जाएगा। 108 आचार्यो व महात्माओं द्वारा नित्य सस्वर मानस पाठ किया जायेगा। प्रति दिन सात बजे हवन होगा। इसके लिए नौ हवन कुंड बनाए गए है। 10 बजे से महायज्ञ व दो बजे दिन से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन होगा। महाराज जी ने बताया कि देश के घर घर में राम नाम का जाप सुनिश्चित कर ईश्वर की अनुभूाति में विश्वास बनाने, विश्व का कल्याण व शांति की स्थापना को इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परम गुरू बाबा तपस्वी नारायण दास महाराज के आदेश पर यह यज्ञ हो रहा है। कहा कि करीब पांच करोड़ की लागत से विशाल शिव मंदिर का निर्माण जारी है। बीस फरवरी को महाशिवरात्रि पर पुराने मंदिर से अलौकिक शिवलिंग को नये मंदिर में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मंदिर की स्थापना गुरू बाबा तपस्वी नारायण दास का सपना था जो अब उनके कृपा से ही पुरा हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर