Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन परिचालन से पहले रेल सुरक्षा आयुक्त करेंगे जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2019 08:02 PM (IST)

    मंगलवार को इंजन का ट्रायल पूरी तरह से फिट रहने के बाद अब इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन का रास्ता सा़फ हो गया है। अभी इस रूट पर शेखपुरा से बरबीघा के बजाय शेखपुरा से सर्वा जमालपुर तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा।

    ट्रेन परिचालन से पहले रेल सुरक्षा आयुक्त करेंगे जांच

    शेखपुरा । मंगलवार को इंजन का ट्रायल पूरी तरह से फिट रहने के बाद अब इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन का रास्ता सा़फ हो गया है। अभी इस रूट पर शेखपुरा से बरबीघा के बजाय शेखपुरा से सर्वा जमालपुर तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा। इस बाबत रेल विकास निगम के अधिकारी विकास चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को इंजन का ट्रायल सफल होने के बाद दशहरा के पहले इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रैक शेखपुरा से बरबीघा के कोयरीबीघा तक बिछाया जाना है। मगर कोयरीबीघा में जमीन अधिग्रहण में तकनीकी पेच की वजह से अंतिम छोर पर काम बाधित है। इसी वजह से अभी शेखपुरा से जमालपुर तक ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। ट्रेन के विधिवत परिचालन के पहले रेलवे सुरक्षा आयुक्त शेखपुरा आकर इस रूट का खुद जायजा लेंगे। रेल विकास निगम के अधिकारी ने बताया कि नारायणपुर के लंबित मामले में जिला प्रशासन जैसे ही जमीन हमें उपलब्ध करायेगा निगम इस रेल लाइन का विस्तार बरबीघा के कोयरीबीघा तक कर देगा। तब शेखपुरा से बरबीघा के बीच रेल यातायात की सुविधा हो जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------

    दो साल में बिहारशरीफ तक कनेक्टविटी अगले दो साल में शेखपुरा से बरबीघा होते हुए बिहारशरीफ तथा उससे आगे दनियावां तक रेल कनेक्टविटी उपलब्ध हो जायेगी। इसकी जानकारी देते हुए रेल विकास निगम के अधिकारी एसके ओझा ने बताया कि शेखपुरा से बरबीघा तक रेल ट्रैक बिछाने का काम रेल विकास निगम के जिम्मे है। जबकि बरबीघा से बिहारशरीफ तक का काम रेल विभाग खुद कर रहा है। उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ से दनियावां तक ट्रेन चलाई जा रही है। बरबीघा से बिहारशरीफ तक काम तेजी से किया जा रहा है। दो साल में पूरे रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू जाएगा।

    ---------

    रेल बाईपास का काम करेगा यह रूट शेखपुरा से निकाली गई यह नई रेल रूट क्यूल से पटना तक की मौजूदा और अति व्यस्त रेल रूट के लिए बाईपास का काम करेगा। रेल विकास निगम के अधिकारी ने बताया कि अभी क्यूल से पटना तक के मेन रूट पर गाड़ियों का काफी दबाव है। शेखपुरा की इस नई लाइन से मेन लाइन का दबाब कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि खासकर के गुड्स ट्रेनों को मोकामा-पटना भेजने के बजाय सीधे क्यूल से डायवर्ट करके बिहारशरीफ के रास्ते सीधे पटना से आगे नेउरा में निकाल दिया जायेगा। इस रूट से बिहारशरीफ के आस-पास के इलाकों में उपजाई जाने वाली साग-सब्जियों को ट्रेन से सीधे दिल्ली भेजने का भी रास्ता मिलेगा।

    ---

    विद्युतीकरण का काम भी होगा-

    शेखपुरा-बरबीघा नये रेल रूट का विद्युतीकरण भी किया जायेगा। रेल विकास निगम के अधिकारी एसके ओझा ने बताया कि इस नये रूट के विद्युतीकरण के लिए मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। ओझा ने बताया कि सरकार ने खुद तय किया है कि 2022 तक देश के सभी रेल रूटों पर बिजली इंजन से ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। 2022 तक देश के सभी रेल रूटों से डीजल इंजन हटा लिया जायेगा। इसपर पूरे देश में काम चल रहा है। बताया गया कि मार्च महीने से पहले शेखपुरा-बरबीघा का विद्युतीकरण शुरू हो जायेगा।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप