Sheikhpura News: शेखपुरा में CO के आवास पर निगरानी की ताबड़तोड़ छापामारी, एक और निलंबित अंचलाधिकारी के घर रेड
Sheikhpura News निगरानी ब्यूरो की टीम ने शेखपुरा में अरियरी अंचल की सीओ अंकु गुप्ता के घर छापेमारी की। अंकु गुप्ता के पति प्रिंस राज पर पहले से भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है। छापेमारी के दौरान सीओ आवास में मौजूद थीं। पुलिस ने आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी और किसी को फोटो-वीडियो लेने नहीं दिया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में की गई है।
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। Sheikhpura News: भ्रष्टाचार के मामले में निगरानी ब्यूरो की टीम ने बुधवार को शेखपुरा जिला के अरियरी अंचल की सीओ (अंचल पदाधिकारी) अंकु गुप्ता के शेखपुरा स्थित आवास पर छापामारी की। अधिकारी को देखते ही वहां हड़कंप मच गया। सीओ शेखपुरा के स्टेशन रोड स्थित राजो पुरम कालनी में किराए के मकान में रहती है। सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई छापेमारी 10 बजे के बाद तक जारी थी।
आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात
जिस आवास में निगरानी की छापामारी चल रही है,उसके बाहर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है,जो किसी को न तो कुछ जानकारी दी और न ही कोई फोटो-वीडियो लेने दिया। छापामारी के दौरान सीओ अंकु गुप्ता भी आवास में मौजूद हैं।
छापामारी में लगी टीम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरियरी की सीओ अंकु गुप्ता के पति प्रिंस राज भी सुपौल जिला में सीओ थे। भ्रस्टाचार के मामले में अंकु गुप्ता के पति पर पहले से कार्यवाही चल रही है। उसी सिलसिले में उनकी पत्नी अंकु गुप्ता के घर यह छापेमारी हुई है।
सुपौल के तत्कालिन CO के आवास पर भी ताबड़तोड़ छापामारी
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने बुधवार की सुबह सुपौल के तत्कालीन अंचलाधिकारी के ठिकानों पर छापा मारा है। विशेष निगरानी इकाई ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की है।
निगरानी विभाग को जानकारी मिली थी कि सुपौल में तत्कालीन अंचलाधिकारी रहे प्रिंस राज सरकारी सेवा में 2019 में बहाल हुए। विभिन्न पदों पर रहते हुए इन्होंने नाजायज तरीके से करीब 28 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित की है।
यही नहीं संपत्ति की घोषणा में उन्होंने जो ब्योरा दिया है उसमें कुल बैंक, जमीन और फ्लैट में 45 लाख रुपये का निवेश दिखाया गया है। जबकि उक्त अवधि में उन्होंने सरकारी सेवा से 30 लाख रुपये ही प्राप्त किए।
तमाम साक्ष्य जुटाने के बाद इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक मामले का आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के बाद प्रिंस राज के शेखपुरा और मधुबनी स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। समाचार लिखे जाने तक विशेष निगरानी की यह कार्रवाई जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।