Sheikhpura Accident News: शेखपुरा में हुए इस भीषण दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे, सीट बेल्ट और एयरबैग ने बचा ली जान
बिहार के शेखपुरा में घटित भीषण सड़क दुर्घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। शुक्रवार को शेखपुरा के बरबीघा में दो लग्जरी कारें आपस में सामने से भिड़ गईं। दो ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, बरबीघा (शेखपुरा)। शेखपुरा के बरबीघा में शुक्रवार को घटित भीषण सड़क दुर्घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। शुक्रवार को बरबीघा के टाउन उच्च स्कूल के पास दो लग्जरी कारें आपस में सामने से भिड़ गईं। दोनों कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टाटा कंपनी की नेक्सॉन कार टक्कर के बाद उछलकर सड़क से कुछ मीटर दूर खेत में जा गिरी।
वाहन चालक बिहारशरीफ निवासी सौरभ कुमार ने बताया कि वो अपने रिश्तेदार के यहां से लौट कर बिहारशरीफ जा रहे थे। वहीं, बिहार शरीफ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार बाएं से आकर उनकी कार से टकरा गई। तेज रफ्तार वाहन चालक ने बताया कि उन्हें नींद आ जाने की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गई।
हादसे में दोनों कार के ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। तेज रफ्तार चालक जाबील अहमद इलाज के बाद अपने घर शेखपुरा चले गए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेते हुए थाने ले गई।
इधर, लगातार दुर्घटना घटना के बाद चौक चौराहा से लेकर सोशल मीडिया पर यातायात नियम एवं वाहन में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।
...इसलिए बाल-बाल बची जान
बालाजी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के संचालक डॉ आनंद ने बताया की जिस तरह से दोनों दिन हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर सभी लोग पहुंचे थे। वे सभी सीट बेल्ट के उपयोग और वाहन में लगे सुरक्षा व्यवस्था एयर बैग के खुलने की वजह से ही सुरक्षित हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।