Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheikhpura Accident News: शेखपुरा में हुए इस भीषण दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे, सीट बेल्ट और एयरबैग ने बचा ली जान

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 07:28 PM (IST)

    बिहार के शेखपुरा में घटित भीषण सड़क दुर्घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। शुक्रवार को शेखपुरा के बरबीघा में दो लग्जरी कारें आपस में सामने से भिड़ गईं। दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। टाटा कंपनी की नेक्सॉन कार टक्कर के बाद उछलकर सड़क से कुछ मीटर दूर खेत में जा गिरी। लेकिन अच्छी बात यह है कि दोनों कार चालकों जान बाल-बाल बच गई।

    Hero Image
    शेखपुरा में हुए इस भीषण दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, बरबीघा (शेखपुरा)। शेखपुरा के बरबीघा में शुक्रवार को घटित भीषण सड़क दुर्घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। शुक्रवार को बरबीघा के टाउन उच्च स्कूल के पास दो लग्जरी कारें आपस में सामने से भिड़ गईं। दोनों कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टाटा कंपनी की नेक्सॉन कार टक्कर के बाद उछलकर सड़क से कुछ मीटर दूर खेत में जा गिरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चालक बिहारशरीफ निवासी सौरभ कुमार ने बताया कि वो अपने रिश्तेदार के यहां से लौट कर बिहारशरीफ जा रहे थे। वहीं, बिहार शरीफ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार बाएं से आकर उनकी कार से टकरा गई। तेज रफ्तार वाहन चालक ने बताया कि उन्हें नींद आ जाने की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गई।

    हादसे में दोनों कार के ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। तेज रफ्तार चालक जाबील अहमद इलाज के बाद अपने घर शेखपुरा चले गए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेते हुए थाने ले गई।

    इधर, लगातार दुर्घटना घटना के बाद चौक चौराहा से लेकर सोशल मीडिया पर यातायात नियम एवं वाहन में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।

    ...इसलिए बाल-बाल बची जान

    बालाजी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के संचालक डॉ आनंद ने बताया की जिस तरह से दोनों दिन हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर सभी लोग पहुंचे थे। वे सभी सीट बेल्ट के उपयोग और वाहन में लगे सुरक्षा व्यवस्था एयर बैग के खुलने की वजह से ही सुरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'लालू प्रसाद यादव' ने किया नामांकन, रोहिणी और रूडी भी इसी सीट से लड़ रहे चुनाव

    Chunavi Kisse: जब पांच बार सांसद रह चुके इस कद्दावर नेता को झेलनी पड़ी थी शर्मनाक हार, भारी पड़ी थी ये जिद

    PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना पर बड़ा अपडेट! अब आसानी से मिलेंगे 17वीं किस्त के 2000 रुपये