Bihar Road Accident: एक्सीडेंट के बाद RJD नेता के बेटे की मौत, तेज रफ्तार कार ने कुचला
शेखपुरा बाईपास पर राजद नेता आनंदी शर्मा के पुत्र मुकेश कुमार की कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शुक्रवार देर रात हुई इस घटना में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। शेखपुरा बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए पर कार की टक्कर से घायल राजद नेता आनंदी शर्मा के पुत्र मुकेश कुमार (33) की इलाज के क्रम में मौत हो गई।
यह हादसा शुक्रवार की देर रात शेखपुरा गौशाला के पास हुआ। मुकेश कुमार शेखपुरा के सिनेमा रोड में सैलून चलाते थे। हादसे में मुकेश की मौत की सूचना मिलने पर राजद के कई नेता शनिवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचकर आनंदी शर्मा से बात की तथा उन्हें सांत्वना दी।
पुलिस ने बताया शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे मुकेश अपना सैलून बंद करके साइकिल से घर जा रहे थे, तभी सामने से आई एक कार ने उन्हें ठोकर मार दी।
मृतक मुकेश कुमार। (फाइल फोटो)
हालांकि, कार वाले ने ही घायल मुकेश को अपनी कार से सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया गया है तथा कार चालक को हिरासत में रखा गया है।
थाना के एसएचओ ने बताया मृतक के स्वजन अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। मुकेश का घर शेखपुरा के बाईपास में बुधौली के पास है। सदर अस्पताल में गंभीर स्थिति को देखते हुए मुकेश को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, मगर बख्तियारपुर के पास ही उनका निधन हो गया।
हादसे में मुकेश की मौत की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सदर अस्पताल में जमा हो गए। मुकेश की मौत के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
यह भी पढ़ें-
Jamui News: जमुई में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई; 3 लोगों की मौत
Ara News: ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, एक की मौत; आधा दर्जन लोग घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।