Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, साले की शादी से लौट रहे युवक की मौत

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 11:28 AM (IST)

    आरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई जिसमें एक ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना जगदीशपुर थानाक्षेत्र के बिहिया-जगदीशपुर स्टेट हाइवे पर बऊरहवा बाबा के पास शनिवार सुबह हुई। ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ। वहीं हादसे के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

    Hero Image
    आरा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, आरा। जगदीशपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बिहिया -जगदीशपुर स्टेट हाइवे पर पर बऊरहवा बाबा के समीप शनिवार की सुबह ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। ओवरटेक के चक्कर में हादसा होने की बात सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा

    हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। हादसे का कारण ओवरेटक एवं अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है। हादसे में मृतक की पहचान 37 वर्षीय रंजन तिवारी अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के एयार गांव निवासी भरत तिवारी के पुत्र के रूप में हुई है। वे पेशे से अनाज व्यापारी थे।

    साले की बारात से लौटने के दौरान हादसा

    इधर, मृतक के ससुर मनोज तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र बिट्टू तिवारी की शुक्रवार को बारात थी। अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए रंजन तिवारी बिहिया थाना क्षेत्र के गंजपर अपने ससुराल आए थे।

    शनिवार की सुबह जब अपनी निजी स्कॉर्पियो से वापस अपने घर से एयार वापस लौट रहे थे कि उसी दौरान वह बउरहवा बाबा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई।

    इसके बाद स्कार्पियो के पीछे से आ रही बाइक भी स्कार्पियो से टकरा गई, जिसमें स्कार्पियो पर सवार रंजन तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार मामूली रूप से जख्मी हो गया।

    मृतक अपने दो भाई व एक बहन में छोटे थे। परिवार में पत्नी खुशबू देवी व एक पुत्र शिवांश तिवारी एवं एक पुत्री अंशिका है। मृतक की पत्नी खुशबू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: बिहटा में दिल दहलाने वाली घटना, पत्नी के बाद पति ने भी कर ली आत्महत्या