Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter list 2025: वोटर लिस्ट से क्यों हटा आपका नाम? चुनाव आयोग ने पंचायतों में लिस्ट चिपकाकर बता दिया

    शेखपुरा में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने 26256 मतदाताओं के नाम सार्वजनिक किए जिन्हें मतदाता सूची से हटाया गया था। इनमें 15 हजार पुरुष और 11 हजार महिलाएं शामिल हैं जिनमें से कुछ का निधन हो चुका है और कुछ अन्यत्र चले गए हैं। इन नामों की सूची प्रखंडों और मतदान केंद्रों पर चस्पा की गई है।

    By Krishna Parihar Edited By: Krishna Parihar Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:46 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार वोटर लिस्ट से हटाए गए वोटरों के नाम सार्वजनिक

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार को जिला के उन 26256 मतदाताओं के नाम को सार्वजनिक कर दिया है, जिनका नाम एक अगस्त को जारी मतदाता सूची के प्रारूप से हटाया गया है।

    जिला प्रशासन का दावा है इससे पहले एक महीने तक चले घर सघन पुनरीक्षण अभियान में ये लोग अपने ठिकाने पर नहीं मिले। इन 26256 मतदाताओं में कई का निधन हो चुका है और कई स्थायी रूप से अपना निवास बदलकर जिला से बाहर चले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कथित रूप से मृत और दूसरी जगह चले गए इन 26256 मतदाताओं में 15 हजार पुरुष और 11 हजार महिला हैं। इसमें शेखपुरा विधान सभा के 13015 तथा बरबीघा विधान सभा के 13241 नाम हैं।

    सोमवार को इन नामों की सूची प्रखंडों, पंचायतों तथा मतदान केंद्रों पर चिपका कर उसे सार्वजनिक किया गया। प्रारूप प्रकाशित होने के बाद चल रही दावा-आपत्ति की कार्यवाही में इन हटाये गए नामों में से किसी पर दावा या आपत्ति नहीं आई है।

    दावा-आपत्ति में आए 1274 आवेदन

    मतदाता सूची के प्रारूप पर चल रही दावा-आपत्ति की कार्यवाही में रविवार तक जिला के दोनों विधान सभा में 1274 आवेदन आए हैं। दावा-आपत्ति का लेने का कार्य एक सितंबर तक होगा।

    उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया दावा-आपत्ति में आए इन आवेदनों में नया मतदाता के रूप में नाम जोड़ने के लिए 536,नाम हटाने के लिए 57 तथा नाम में संशोधन के लिए 654 आवेदन आए हैं।

    दावा-आपत्ति लेने के लिए सभी प्रखंडों के साथ शेखपुरा तथा बरबीघा नगर परिषद में विशेष शिविर चलाए जा रहे हैं। विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रारूप में शामिल मतदाताओं से उनके वैध दस्तावेज भी संग्रह किए जा रहे हैं। प्रारूप में आए 485212 मतदाताओं में से रविवार तक 94 प्रतिशत ने अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Voter List 2025: लिस्ट से हटाए गए योग्य मतदाताओं को नए सिरे से भरना होगा फॉर्म, जानिए पूरी डिटेल