Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar में भाजपा का बड़ा आरोप, कहा- राज्यपाल को प्रताड़ित करा रहे हैं सीएम नीतीश कुमार

    By arbind kumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 01:42 PM (IST)

    भारत और इंडिया नाम को लेकर इन दिनों भाजपा और विपक्ष के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है। इस बीच बिहार में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने कहा है कि इंडिया शब्द सुनने में ही उन्हें अजीब लगता है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि सीएम नीतीश कुमार अपने अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को प्रताड़ित करा रहे हैं।

    Hero Image
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा : बिहार में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

    पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आए पासवान ने भाजपा के स्थानीय कार्यालय में प्रेस वार्ता करके कहा कि राज्यपाल दलित परिवार से हैं। इसलिए मुख्यमंत्री स्वयं चुप रहकर अपने अफसरों से उन्हें प्रताड़ित करा रहे हैं।

    अफसरों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं सीएम नीतीश 

    उन्होंने आगे कहा कि बेलगाम अफसरों पर किसी तरह की कार्रवाई करने की बात तो दूर सीएम नीतीश चुप्पी साधकर ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।

    वहीं, 'भारत' और 'इंडिया' के विवाद पर प्रदेश प्रवक्ता ने कहा इंडिया शब्द सुनने में ही अजीब सा लगता है, जबकि भारत शब्द हर देशवासी की भावना और संस्कृति से जुड़ा हुआ है।

    आईएनडीआईए गठबंधन में नहीं है नीतीश की कोई वैल्यू

    आईएनडीआईए गठबंधन के नाम को लेकर कहा कि इसे इंडिया कैसे कहते हैं, इसमें तो हर शब्द के पीछे डॉट है और यह डॉट इनके सहयोगियों के बीच आपसी खींचतान तथा अविश्वास को दर्शाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, आईएनडीए गठबंधन में नीतीश की हैसियत पर योगेंद्र पासवान ने कहा कि यह तो अब सार्वविदित हो चुका है कि इसमें नीतीश जी की कोई हैसियत नहीं रह गई है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपने कर्मों की वजह से किसी भी गठबंधन के लिए विश्वसनीय नहीं रह गए हैं।

    यह भी पढ़ें- भारत बनाम इंडिया विवाद पर भड़के सुशील मोदी की विपक्ष को नसीहत, कहा- जिन्हें आपत्ति, वे इंडिया माता की करें जय 

    उन्होंने आगे कहा कि स्वयं इनकी पार्टी जदयू में आपसी घमासान मचा हुआ है। प्रेस वार्ता में भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार, पार्टी नेता आंवल पासवान, मनोज कुमार सिंहा भी शामिल रहे।