श्रीबाबू की पुण्य तिथि पर केसरी पत्रिका का लोकार्पण
...और पढ़ें

संवाद सूत्र, बरबीघा (शेखपुरा):बिहार केशरी स्व. श्री कृष्ण सिंह एवं उनकी पत्नी रामरूचि देवी के नाम से संचालित श्री कृष्ण रामरूचि कालेज बरबीघा में बिहार श्री बाबू की पुण्य तिथि समारेाह पूर्व मनाई गई। इस मौके पर कालेज द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका केसरी का लोकार्पण भी किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद,पूर्व कुलपति एवं प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक रामजी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तिलका मांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के पूर्व विभागध्यक्ष अर्थ शास्त्र के डा. आरडी शर्मा एवं विजयेन्द्र प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता डा. नागेश्वर प्रसाद सिंह ने की। जबकि आगत अतिथियों का स्वागत कालेज के प्राचार्य डा. सुरेश प्रसाद सिंह एवं मंच का संचालन डा. भुवेशचन्द्र पाण्डेय ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए गांधीवादी विचारक एवं पूर्व सांसद डा. रामजी सिंह ने कहा कि यह धरती बिहार केसरी की मातृभूमि है। जिसमें श्री बाबू जैसे महान देश भक्त एवं दार्शनिक को जन्म दिया जिसमें अंतिम सांस तक इस राज्य के लोगों की सेवा की। बिहार और झारखंड राज्य के एक एक नागरिक ˜ऋणि है। इन्होंने कहा कि अखंड बिहार में श्री बाबू ने जहां कल कारखानों का जाल बिछाया वहीं जमीनदारी प्रथा और छुआछुत को समाप्त कराते हुए दलितों को मंदिरों में प्रवेश दिला कर एक महान सामाजिक कार्य किया। जिसके कारण उन्हें जहां आधुनिक बिहार का निर्माता कहा जाता है। वहीं बिहार केसरी की उपाधि देकर उन्हें सम्मानित किया गया। लेकिन ऐसे महा पुरूषों को देश रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। समारोह को डा.आरडी शर्मा, डा.राम विलास सिंह,डा. सुरेश प्रसाद सिंह,डा.शिव भगवान गुप्ता, डा.भवेशचंद पांडेय, डा.बीरेन्द्र पाण्डेय,डा.मनोहर प्रसाद, डा.हरिनारायण गुप्ता, प्रो. सुधीर मोहन शर्मा, प्रो. मुरारी प्रसाद, डा. कृष्ण कुमार आदि लोगों ने संबोधित करते हुए श्री बाबू के व्यक्ति्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय भाषण डा. नागेश्वर प्रसाद सिंह ने की। समारोह में क्षेत्र के नागरिक के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।