Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Mahadalit Survey: बिहार में पोर्टल के माध्यम से होगा महादलितों का सर्वेक्षण, घर-घर जाएगी टीम

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 02:24 PM (IST)

    शिवहर जिले में महादलित समुदाय के आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए एक व्यापक सर्वेक्षण शुरू किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा और इसमें महादलित परिवारों की शैक्षणिक आर्थिक और सामाजिक स्थितियों का आंकलन किया जाएगा। सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर महादलित समुदाय के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया जाएगा।

    Hero Image
    बिहार में पोर्टल के माध्यम से होगा महादलितों का सर्वेक्षण, घर-घर जाएगी टीम

    संवाद सहयोगी, शिवहर। महादलितों का आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास से संबंधित सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण पोर्टल के माध्यम से होगा। इसके तहत महादलित परिवारों की शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक स्थितियों का सर्वेक्षण कर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास रजिस्टर वर्जन 2 में इन परिवारों के बारे में कौशल विकास, बिजली, जलापूर्ति, शौचालय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वास भूमि और स्वास्थ्य सहित 11 बिंदुओं पर जानकारी ली जाएगी।

    समाहरणालय में हुआ ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

    इसके मद्देनजर बुधवार को समाहरणालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि यह सर्वेक्षण पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य जिले के सभी पात्र लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

    घर-घर जाकर होगा सर्वेक्षण

    सर्वेक्षण कार्य महादलित टोलों में घर-घर जाकर संपन्न किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी पंचायत कर्मी, विकास मित्र, पंचायत सचिव, आवास सहायक, सेविका-सहायिका, रोजगार सेवक आदि शामिल होंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी लाभुक या टोला इस प्रक्रिया से छूटे नहीं।

    जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

    प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित छूटे हुए लाभुकों और टोलों को आच्छादित करने का कार्य करेंगे। इस सर्वेक्षण के लिए पांचों प्रखंडों हेतु जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त द्वारा इसकी निरंतर निगरानी की जाएगी ताकि कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

    जिला अधिकारी ने दिए अहम दिशानिर्देश

    प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को सर्वेक्षण कार्य को अविलंब पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया।

    उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण बिहार सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका कार्यान्वयन शिवहर जिले में बिहार सरकार के कल्याणकारी उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

    सभी स्तरों पर समन्वय और त्वरित कार्यवाही से यह सुनिश्चित होगा कि प्रत्येक पात्र लाभुक तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह संयुक्त प्रयास जिले में समावेशी विकास की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

    प्रशिक्षण में कौन-कौन मौजूद रहा?

    प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त बृजेश कुमार के अलावा समाहर्ता के विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, वीडब्ल्यूओ और सभी विकास मित्र उपस्थित रहे।

    जिला प्रशासन से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण खबर

    जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने 15वें वित्त आयोग और मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत बची हुई अवशेष राशि को तत्काल विकास योजनाओं पर व्यय करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इन योजनाओं के तहत स्वीकृत राशि का उपयोग निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।

    जिला परिषद के सभागार में में बुधवार को आयोजित जिला परिषद संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश दिए।

    बैठक में जिलाधिकारी ने जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जिला परिषद द्वारा कार्यान्वित योजनाओं 15वें वित्त आयोग, मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना (मुख्यमंत्री शहरी वित्त मद), एवं जिला परिषदीय आय के स्रोतों की विस्तृत समीक्षा की।

    उन्होंने जिला परिषद के आय के स्रोतों में वृद्धि के लिए व्यावसायिक भवन निर्माण कार्य को गति प्रदान करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इन भवनों का निर्माण गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा हो।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के युवाओं की बल्ले-बल्ले, हर महीने 5000 रुपये आएंगे अकाउंट में; इस तरीके से उठाएं लाभ

    ये भी पढ़ें- भागलपुर-जमुई और मुंगेर वालों के लिए खुशखबरी, मिलेंगी 24 नई बसें; 2 दिन में जारी होगा रूट चार्ट