Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: अपराध बढ़ा तो नपेंगे थानाध्यक्ष, शिवहर एसपी ने दिया फाइनल अल्टीमेटम

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 02:23 PM (IST)

    शिवहर के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपराध बढ़ने पर थानाध्यक्षों को हटाया जाएगा और अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने गश्ती और वाहन जांच पर जोर दिया। शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने और लंबित मामलों को निपटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को अपराधमुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया।

    Hero Image
    अब शिवहर में अपराध बढ़ा तो नपेंगे थानाध्यक्ष (जागरण)

    जागरण संवाददाता, शिवहर। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा है कि जिस इलाके में अपराध का ग्राफ बढ़ा वहां के थानाध्यक्ष हटाए जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत किए जाएंगे। समाहरणालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने गश्ती पर जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही वाहनों की सघन व नियमित जांच के निर्देश दिए। उन्होंने 24 घंटे गश्ती तथा नियमित रूप से वाहन जांच के निर्देश दिए। जिले की सीमा की 24 घंटे सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि किसी भी वाहन को बगैर जांच जिले की सीमा में प्रवेश नहीं दें।

    एसपी ने सभी वाहनों की सघन जांच के अलावा आते-जाते लोगों की भी जांच के निर्देश दिए। एसपी ने शातिर व फरार अपराधी, असामाजिक तत्व, शराब के तस्कर व माफियाओं को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए।

    एसपी ने थानावार मामलों की समीक्षा की। साथ ही सभी लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। वहीं एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सेवाभाव का पाठ पढ़ाया। साथ ही अपराधमुक्त व नशामुक्त समाज की स्थापना के साथ आम जनता को त्वरित इंसाफ व सुरक्षा दिलाने की अपील की।

    एसपी सिन्हा ने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी। लापरवाही की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एएसपी प्रेमचंद सिंह, ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार व इंस्पेक्टर समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।