Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:52 PM (IST)
शिवहर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है जिससे लोगों का वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है। प्रशासन जमीन की तलाश में जुटा है और जिला मुख्यालय के पास जमीन खोजने का प्रयास किया जा रहा है ताकि निगरानी आसान हो। ग्रामीणों ने जमीन दान करने की पेशकश की है।
जागरण संवाददाता, शिवहर। शिवहर में मेडिकल कालेज की स्थापना की कैबिनेट की मुहर लग गई है। चार दिन पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने इसका एलान किया था।
वहीं मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही लोगों के दशकों का सपना सच में साकार होने लगा है। साथ ही सपनों को पंख लगने लगे है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं जिला प्रशासन की टीमें भूमि की तलाश में जुट गई है। प्रशासन की ओर से तरियानी प्रखंड के सलेमपुर, मोहारी व पिपराही प्रखंड के छतौना विशनपुर में जमीन चिन्हित किया गया है लेकिन जिला प्रशासन की टीमें जिला मुख्यालय से पांच किमी के दायरे में जमीन की तलाश में जुटी हुई है।
एसडीओ अविनाश कुणाल का कहना है कि जिला मुख्यालय के आसपास रहने पर इसकी सही तरीके से मानीटरिंग की जा सकेगी। लोगों को भी आने में आसानी होगी। शिवहर में मेडिकल कालेज की स्थापना की मांग दशकों पुरानी है। अब लोगों की यह मांग पूरी होती दिख रही है।
तत्कालीन सांसद आनंद मोहन ने अपने कार्यकाल में शिवहर जिले के डुमरी कटसरी में एम्स की स्थापना कराने की पहल शुरू की थी। दो-दो बार भूमि की मापी हुई। एम्स की टीमें आकर निरीक्षण भी की। हालांकि इसे रद्द नहीं किया गया। शिवहर में अब भी एम्स की स्थापना का प्लान स्थगित है।
एक दशक पूर्व तत्कालीन विधायक मो. शरफुद्दीन ने एक बार शिवहर में मेडिकल कालेज की स्थापना कराने का मुद्दा उठाया है। वर्तमान विधायक चेतन आनंद व विधान पार्षद फारूख शेख ने भी सदन में मामला उठाया।
सांसद लवली आनंद ने लोकसभा चुनावके दौरान मेडिकल कालेज की स्थापना कराने का वादा किया था। हाल ही में सांसद व विधायक ने प्रेसवार्ता कर शिवहर में मेडिकल कालेज की स्थापना कराने व सीएम द्वारा इसके शिलान्यास की बात कही गई थी।
छिनौता के लोग जमीन दान करने के लिए तैयार
तकरीबन दो साल पूर्व पिपराही प्रखंड की मोहनपुर पंचायत के छतौना और विशुनपुर गांव में मेडिकल कालेज के लिए भूमि की मापी कर सीमांकन कार्य किया गया था। वहीं प्रशासन की ओर से सरकार को रिपोर्ट भेजी गई थी। छतौना के लोग स्वेच्छा से अपनी जमीन देने के लिए तैयार हैं।
इसमें कुछ जमीन बतौर दान ली जाएगी तो कुछ जमीन लीज नीति के तहत ली जाएगी। छह जनवरी 2023 को छतौना विशनपुर में इंजीनियरिंग कालेज का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लोगों ने मेडिकल कालेज की स्थापना की मांग की थी।
ग्रामीणों ने इसके लिए जमीन देने की भी बात कही थी। इसके बाद सरकार के निर्देश पर 26 फरवरी 2023 को भूमि का सीमांकन कराया था।
भाजपा नेता नितेश कुमार भारद्वाज सहित छतौना के ग्रामीण 67 एकड़ जमीन इंजीनियरिंग कालेज के लिए दान कर चुके है। नीतीश कुमार भारद्वाज 22 एकड़ जमीन महिला आईटीआई के लिए सरकार को दे चुके है।
अब मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि देने के लिए तैयार है, लेकिन शहर से अधिक दूरी होने की वजह से जिला प्रशासन शहर के आसपास के इलाकों में जमीन तलाश रही है।
यह भी पढ़ें- Bihar Government: पहले मिलते थे 20000, अब मिलेंगे 27000; नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले इनका मानदेय भी बढ़ाया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।