Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव ने ले लिया नीतीश कुमार से बदला? JDU में कर दी सेंधमारी, शिवहर का यह कद्दावर नेता RJD में शामिल

    Updated: Sun, 05 May 2024 09:01 AM (IST)

    Bihar Politics चिनाव के बीच जदयू को बड़ा झटका लगा है। एक कद्दावर नेता ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव के सामने राजद की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के पौत्र होने के साथ पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं। जदयू को यह झटका शिवहर में लगा है।

    Hero Image
    शिवहर का कद्दावर नेता RJD में शामिल

    जागरण संवाददाता, शिवहर। Bihar Politics In Hindi पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के पौत्र व पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नवनीत कुमार झा ने जदयू प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजद का दामन थाम लिया है। नवनीत झा ने राजद में शामिल होने को घर वापसी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को मोतिहारी में आयोजित चुनावी सभा में नवनीत झा ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ली। इससे पूर्व वह राजद प्रत्याशी ऋतु जायसवाल के प्रस्तावक बने।

    उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित रघुनाथ झा ने 27 वर्षों तक विधानसभा में लगातार शिवहर का प्रतिनिधित्व किया। उनके पुत्र अजीत झा शिवहर से एक बार विधायक बने। अजीत झा के दो पुत्रों में नवनीत फिलहाल जदयू में थे। वहीं राकेश झा भाजपा में हैं।

    बता दें कि बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) के बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) ने फ्लोर टेस्ट के दौरान पाला बदल लिया था। वह राजद (RJD) छोड़कर जदयू (JDU) में शामिल हो गए थे। राजद के लिए यह बड़ा नुकसान माना जा रहा था।

    लालू को सीएम बनाने में रघुनाथ झा ने निभायी थी अहम भूमिका

    शिवहर से विधायक के रुप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले रघुनाथ झा भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लालू यादव के काफी करीबी रहे हैं।  

    उन्होंने विधायक के रूप में भले ही अपने राजनैतिक पारी की शुरूआत की थी, लेकिन बिहार की राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    वे शिवहर जिले से लगातार छह बार विधायक रहे थे और साथ ही गोपालगंज और बेतिया से भी दो बार सांसद रहे।

    यह भी पढ़ें-

    Chirag Paswan: 'मुंबई गए थे हीरो बनने, लेकिन...'; चिराग पासवान को लेकर ये क्या बोल गए मुकेश सहनी

    Bihar Politics: तेजप्रताप यादव को किसके इशारे पर हुए नजरअंदाज? मंगल पांडेय ने बताई लालू परिवार के अंदर की बात