शिवहर में पीएचसी से डेढ़ साल की बच्ची गायब, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
शिवहर के पिपराही पीएचसी से एक डेढ़ साल की बच्ची गायब हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। बच्ची की मां मातृत्व जांच शिविर में पर्ची कटवाने के बाद लौटी तो बच्ची गायब थी। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस बच्ची की तलाश कर रही है लेकिन अस्पताल का सीसी कैमरा खराब होने से परेशानी हो रही है।
संवाद सहयोगी, शिवहर/पिपराही। पिपराही पीएचसी में मां के साथ आई डेढ़ वर्षीया बच्ची गायब हो गई। घंटों खोजबीन के बाद बच्ची का कहीं पता नहीं चल सका। इससे नाराज लोगों ने सोमवार की रात पिपराही पीएचसी में पहुंचकर हंगामा किया।
बच्ची की मां समेत स्वजन अस्पताल में जमे हैं। मां समेत स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन ने अस्पताल प्रशासन पर सुरक्षा के नाम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पिपराही थाने की डायल 112 की पुलिस टीम लगातार बच्ची की तलाश में जुटी है।
पिपराही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि बच्ची की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि पिपराही थाना क्षेत्र की छतौना वार्ड तीन निवासी छोटू कुमार की पत्नी हिना कुमारी अपनी डेढ़ वर्षीया बच्ची अनुष्का कुमारी के साथ पिपराही पीएचसी पहुंची थी।
उसने पीएचसी में आयोजित मातृत्व जांच शिविर में जांच के लिए 1.58 बजे अस्पताल के काउंटर से पर्ची कटवाई। पर्ची कटवाने के बाद कतार से निकली तो बेटी को गायब पाया। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल आए अन्य लोगों ने भी बच्ची की तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।
अस्पताल का सीसी कैमरा खराब
सूचना के बाद थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता के नेतृत्व में पिपराही थाने की पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पाया गया कि अस्पताल का सीसी कैमरा खराब पड़ा है। सीसी कैमरे को ऑन करने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस की टीमें आसपास के सीसी कैमरे को खंगाल रही है। वहीं, डायल 112 टीम के एएसआई राम पुकार यादव के नेतृत्व में सिपाही नीतू कुमारी, सुनीता कुमारी व चालक अमित कुमार की टीम जगह-जगह बच्ची की तलाश कर रही है। जबकि महिला का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर, घटना की सूचना के बाद देर शाम स्वजन समेत ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर मरीजों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया। लोगों का कहना था कि अगर पीएचसी का सीसी कैमरा ठीक रहता तो बच्ची का पता चल जाता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।