Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलडोजर से नामांकन करने पहुंचे महंत अखिलेश्वर, 35 लाख की गाड़ी से चलने वाले बिहार के योगी पर कितना है कर्ज? पढ़ें डिटेल

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 11:25 AM (IST)

    Bihar Politics महंत अखिलेश्वर श्रीवैष्णव ने शिवहर लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है। वे सोमवार को बुलडोजर पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे थे। अखिलेश्वर के पास ढाई लाख रुपये कैश है। 410 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 28 लाख रुपये बताई गई है। इनकी कुल चल संपत्ति 68 लाख 51 हजार 680 रुपये है।

    Hero Image
    बुलडोजर पर सवार होकर नामांकन को जाते अखिलेश्वर श्रीवैष्णव।

    जागरण संवाददाता, शिवहर/मोतिहारी। बिहार के योगी के रूप में चर्चित योगी अखिलेश्वर श्रीवैष्णव ने भाजपा से बगावत कर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिवहर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। 29 वर्षीय अखिलेश्वर श्रीवैष्णव अविवाहित हैं।

    आठवीं तक की शिक्षा हासिल करने वाले अखिलेश्वर मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के परेवा गांव के रहने वाले हैं। वे महाराष्ट्र के परभणी स्थित बालाजी मंदिर के महंत हैं। वह कथावाचक के रूप में जाने जाते हैं। इनकी वार्षिक आय चार लाख 91 हजार 860 रुपये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी परभणी महाराष्ट्र की कोर्ट में अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, जालसाजी, गाली गलौज और धमकी देने के तीन मामले लंबित हैं। अखिलेश्वर के पास ढाई लाख रुपये कैश है। उनके चार बैंक खाते है।

    इतना है बैंक बैलेंस

    महाराष्ट्र के कोऑपरेटिव बैंक परभणी शाखा में 21 हजार, एचडीएफसी बैंक औरंगाबाद महाराष्ट्र के खाते में 9803, स्टेट बैंक परभणी महाराष्ट्र के खाते में 1628 रुपये व बैंक आफ इंडिया परभणी महाराष्ट्र की शाखा में 961 रुपये जमा है। इनके पास 410 ग्राम का सोना है, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये बताई गई है।

    इनके पास डेढ़ लाख रुपये मूल्य के दो कीमती मोबाइल फोन है। वर्ष 2019 मॉडल की एक्टिवा स्कूटी है, जिसकी कीमत 97 हजार 530 रुपये और 2015 मॉडल 35 लाख रुपये मूल्य की फार्च्यूनर कार है। इनकी कुल चल संपत्ति 68 लाख 51 हजार 680 रुपये है।

    महाराष्ट्र के रूपहरा में 16830 वर्ग फुट का गैर कृषि भूमि

    महाराष्ट्र के परभणी गेट नंबर 155 में उनकी 15 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 3 करोड़ 80 लाख रुपये है। इसके अलावा महाराष्ट्र के रूपहरा में 16830 वर्ग फुट का गैर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 15 लाख 43 हजार 260 है।

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 1800 वर्ग फुट भूमि है। जिसकी कीमत 61 लाख 20 हजार रुपए है। इनकी कुल अचल संपत्ति चार करोड़ 49 लाख 50 हजार है। इन पर बैंक आफ इंडिया परभणी महाराष्ट्र शाखा का 9.89 लाख का गोल्ड लोन है।

    इसके अलावा वास्तु फिनसर्व ऑफ इंडिया का 11 लाख सहित कुल 20 लाख 89 हजार रुपये का लोन है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लूक के कारण इन्हें बिहार का योगी कहा जाता है। ये सोमवार को बुलडोजर पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें-

    Dhullu Mahato : ढुलू महतो का शाही अंदाज, रोल्‍स रॉयस से जाएंगे पर्चा भरने; राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भी पहुंचेंगे धनबाद

    Tejashwi Yadav : 'हमको CM बनाना है तो...', हाजीपुर में अचानक क्या बोले तेजस्वी? चिराग के लिए खुलकर कह दी ये बात