Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao Bus Accident: उन्नाव सड़क हादसे में शिवहर के 8 लोगों की मौत, दर्जनभर घायल; एक की हालत गंभीर

    Updated: Thu, 11 Jul 2024 12:16 AM (IST)

    यूपी के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्लीपर बस ने आगे चल रहे दूध टैंकर में टक्कर मार दी। इस हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गये। हादसे में शिवहर जिले के मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

    Hero Image
    सड़क हादसे के बाद शिवहर में कोहराम, उन्नाव के लिए रवाना हुए स्वजन।

    जागरण संवाददाता, शिवहर। उन्नाव बस हादसे में शिवहर जिले के मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, जबकि करीब दर्जनभर घायल हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

    मृतकों में शिवहर शहर के ब्लॉक रोड वार्ड 14 निवासी दीपक कुमार (27), श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के मकसुदपुर कररिया पंचायत के लालगढ़ छावनी निवासी शिवदयाल पंडित (28), श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के रामपुर केशो फुलकाहा निवासी मो. मुर्तजा (54), पुरनहिया प्रखंड के कटैया निवासी हिमांशु कुमार उर्फ हैप्पी सिंह (24), पुरनहिया थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी भरत राय (45) शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य तीन मृतकों के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों के नाम

    घायलों में हिरम्मा थाना क्षेत्र के हिरौता निवासी लालबाबू दास, उसके पुत्र रामप्रवेश कुमार और भारत भूषण कुमार के अलावा बिट्टू कुमार, श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी रजनीश कुमार, इसी थाना क्षेत्र के धनहरा गांव निवासी नीतू देवी, श्यामपुर निवासी मो. मोजाहिद शामिल हैं।

    इसके अलावा, शिवहर निवासी सगीर आलम, शिवहर शहर के शहबाजा निवासी गितेश कुमार, नगर थाना क्षेत्र के मो. तमन्ने, तरियानी थाना क्षेत्र के मौलागंज निवासी मो. सद्दाम व इसी गांव के मो. शहजाद की पत्नी शबाना खातून भी घायल हैं।

    वहीं, पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा शेख टोली निवासी संतोष कुमार, परसौनी निवासी रामबली ठाकुर व पुरनहिया थाना के पुरनहिया निवासी हरिश्चंद्र पंडित के पुत्र श्यामचंद्र पंडित भी घायल हैं। मृतकों का शव लेने के लिए स्वजन उन्नाव के लिए रवाना हो गए हैं।

    (हिरम्मा थाना क्षेत्र के हिरौता गांव में उन्नाव सड़क हादसे में  की जानकारी देती जख्मी लालबाबू दास की पत्नी व स्वजन।)

    जिले में मचा हड़कंप

    बुधवार अलसुबह हुए हादसे की सूचना के बाद शिवहर में हड़कंप गया। जैसे-जैसे सूचना मिल रही है, देर शाम तक स्वजन उन्नाव के लिए रवाना हो रहे है।

    बताया गया है कि सूरज ट्रैवल्स की नमस्ते बिहार नामक टूरिस्ट बस मंगलवार की दोपहर एक बजे शिवहर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बस में अधिकांश लोग मजदूर तबके के थे। जो मजदूरी के लिए रवाना हुए थे।

    (उन्नाव बस हादसे में जख्मी व उन्नाव के अस्पताल में भर्ती हिरम्मा थाना क्षेत्र के हिरोता निवासी लालबाबू दास।)

    कोई इलाज तो कोई रोजगार के लिए जा रहा था दिल्ली

    मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले दीपक कुमार अपने पिता का इलाज कराने दिल्ली जा रहे थे। दीपक कुमार नई दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वह सात दिन पूर्व ही गांव आए थे। परिवार में पत्नी व तीन बच्चे है।

    वहीं, लालबाबू दास व उनके पुत्र रामप्रवेश कुमार व भारत भूषण कुमार पुरानी दिल्ली के एक सरिया कंपनी में काम करते थे। वह छुट्टी पर घर आए थे।

    घायलों में लालबाबू की हालत गंभीर

    घायलों में लालबाबू दास की हालत खराब है। पत्नी सोनी देवी की जख्मी पुत्रों से लगातार बात हो रही है। इंटरनेट मीडिया पर लालबाबू दास व उनके पुत्र रामप्रवेश कुमार व भारत भूषण कुमार मौत की खबर प्रसारित होने के बाद हड़कंप मच गया।

    सभी घायल सुरक्षित

    हिरम्मा थानाध्यक्ष सुबोध मेहता ने बताया है कि हिरम्मा थाना क्षेत्र सभी घायल सुरक्षित हैं। उनका इलाज जारी है। एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक दीपक और शिवदयाल के स्वजन उन्नाव के लिए रवाना हो चुके हैं।

    सड़क हादसे के सम्बन्ध में इन नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

    1. 0515-2970766

    2. 0515-2970767

     3. टोल फ्री नंबर 1077

    4. 9651432703

    5. 9454417447

    6. 8081211289

    यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मु ने जताया दुख; मुआवजे का एलान

    Unnao Bus Accident: अखि‍लेश ने कहा- 18 लोगों की मौत का कारण बीजेपी सरकार की लापरवाही, पूछे छह सवाल