Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav की RJD में बड़ी फूट! पहले लवली आनंद नीतीश के पाले में गईं, अब इस दिग्गज नेता ने छोड़ा साथ

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 08:25 PM (IST)

    सुमित कुमार ने अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दिया है। लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर उनके इस्तीफे के बाद जिले की सियासत में गर्माहट आ गई है। बताया जा रहा है कि वैशाली की पूर्व सांसद व शिवहर के वर्तमान विधायक चेतन आनंद की मां लवली आनंद के जदयू में शामिल होने के बाद वर्मा ने भी राजद से इस्तीफा दे दिया है।

    Hero Image
    पहले लवली आनंद नीतीश के पाले में गईं, अब इस दिग्गज नेता ने छोड़ा लालू का साथ

    जागरण संवाददाता, शिवहर। लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर शिवहर जिला राजद में बड़ी फुट हुई है। पार्टी के तीन बार जिलाध्यक्ष रहे व वर्तमान में प्रदेश राजद सचिव सह कमरौली पंचायत के पूर्व मुखिया सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमित कुमार ने अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दिया है। लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर उनके इस्तीफे के बाद जिले की सियासत में गर्माहट आ गई है। बताया जा रहा है कि वैशाली की पूर्व सांसद व शिवहर के वर्तमान विधायक चेतन आनंद की मां लवली आनंद के जदयू में शामिल होने के बाद वर्मा ने भी राजद से इस्तीफा दे दिया है।

    क्या जेडीयू में शामिल होंगे सुमित कुमार?

    उनके जदयू में शामिल होने की खबर है। हालांकि उन्होंने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वर्मा ने बताया है कि उन्होंने लंबे समय तक पार्टी की सेवा की, लेकिन पार्टी ने तवज्जो नहीं दी। लिहाजा उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद वह क्या रुख करेंगे इस बाबत उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

    बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में राजद के जिलाध्यक्ष रहे ठाकुर धर्मेंद्र कुमार सिंह और प्रदेश संगठन के नेता सह पूर्व जिला पार्षद नारायण सिंह सहित दर्जनों राजद नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नारायण सिंह बगावत करते हुए बतौर प्रत्याशी मैदान में उतरे भी थे। हालांकि, जनसंपर्क अभियान के दौरान जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के हथिसार गांव में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। जबकि ठाकुर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

    अभी एक बार फिर जब लोकसभा चुनाव सामने हैं राजद के कद्दावर नेता माने जाने वाले सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा के इस्तीफे ने चर्चाओं को हवा दे दी है। दीपू वर्मा वर्ष 2015 से 2020 तक लगातार राजद जिलाध्यक्ष रहे। वर्ष 2020 से वह प्रदेश सचिव के पद पर तैनात थे। इसके पहले वह वर्ष 2011 और 2016 में कमरौली पंचायत के मुखिया चुने गए थे। उनके प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित पूर्व लालू प्रसाद के साथ पारिवारिक रिश्ते रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पशुपति पारस देंगे मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, महागठबंधन ने ऑफर कर दी इतनी सीटें

    ये भी पढ़ें- लालू यादव को बड़ा झटका! RJD छोड़ इस पार्टी में शामिल हुईं लवली आनंद, शिवहर से चुनाव लड़ने की चर्चा