Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chirag Paswan और आनंद मोहन के समर्थक आए आमने-सामने, शिवहर में मचा सियासी बवाल

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 12:08 PM (IST)

    चिराग पासवान और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बयान से शुरू हुए विवाद में चिराग पासवान के समर्थन में सड़क पर उतरे अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति महासंघ के कार्यकर्ता। आक्रोश मार्च निकालकर पूर्व सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं दूसरी तरफ फ्रेंड्स ऑफ आनंद व क्षत्रिय महासभा ने शहर के जीरोमाइल चौक पर चिराग पासवान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान विवाद बढ़ता देख एसडीओ-एसडीपीओ ने कमान थामी।

    Hero Image
    विवाद के बाद स्थिति को संभालने के लिए शहर में पुलिस बल की तैनाती

    जागरण संवाददाता, शिवहर। केंद्रीय मंत्री सह लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बयानों से शुरू हुए टकराव की आग शिवहर में भी भड़क गई है। दोनों के समर्थक शुक्रवार को सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी। साथ ही पुतला दहन कर अक्रोश जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने संभाली स्थिति

    • पुतला दहन के दौरान शहर के जीरोमाइल चौक पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद व लोजपा रामविलास के नेता व कार्यकर्ता आपस में उलझ गए।
    • दोनों ओर से एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी।
    • स्थिति मारपीट तक पहुंचती इसके पूर्व ही एसडीओ-एसडीपीओ ने कमान थाम ली और स्थिति को संभाल लिया।
    • इस दौरान पूरे शहर को पुलिस बल से पाट दिया गया।

    एसडीओ अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार, शिवहर बीडीओ मो. राहिल, शिवहर नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह बड़ी संख्या में बीएमपी व पुलिस बल के साथ कैंप करते रहे।

    सांसद आनंद मोहन के खिलाफ प्रदर्शन

    पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं विधायक चेतन आनंद पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के खिलाफ गलत बयान देने को लेकर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति महासंघ ने शहर में विरोध मार्च निकाली। इस दौरान पूर्व सांसद व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    वहीं लोजपा रामविलास अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में जीरोमाइल चौक पर पूर्व सांसद आनंद मोहन व विधायक चेतन आनंद का पुतला फूंक आक्रोश जताया।

    मौके पर जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, रघुनाथ पांडेय, विजय दुबे, सियावर पासवान, रघुवीर पासवान, रणधीर तिवारी, दीपक मिश्रा, मुकेश पासवान, जगन्नाथ पासवान, संजीव पांडे, सुखारी राम, कौशल पासवान, चितरंजन राम, प्रभु पासवान, कैलाश पासवान, अशोक पासवान व जितेंद्र पासवान सहित लोजपा रामविलास के नेता व कार्यकर्ता तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    चिराग पासवान के विरोध में फ्रेंड्स ऑफ आनंद

    वहीं फ्रेंड्स ऑफ आनंद व क्षत्रिय महासभा ने शहर के जीरोमाइल चौक पर चिराग पासवान पुतला दहन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व सांसद के समर्थकों ने चिराग पासवान को दोहरे चरित्र का नेता बताते हुए नारेबाजी की।

    कहा कि चिराग पासवान एनडीए में रहकर भी एनडीए के प्रति वफादार नहीं हैं। यह बात अब सामने आ गई है तो वे खुद को अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

    मौके पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, विजय विकास,अशोक सिंह, ताजपुर सरपंच मुकेश कुमार सिंह, पप्पू सिंह, अजीत सिंह, सतीश सिंह, रूदल सिंह एवं तारा आलम सहित लोग मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'किसी की गीदड़ भभकी से नहीं डरते', पिता का अपमान सह नहीं सके चेतन आनंद, चिराग पर बुरी तरह भड़के

    Chirag Paswan: आनंद मोहन के चौके पर चिराग पासवान ने मारा छक्का, कह दी ऐसी बात कि मचेगा सियासी बवाल