Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'किसी की गीदड़ भभकी से नहीं डरते', पिता का अपमान सह नहीं सके चेतन आनंद, चिराग पर बुरी तरह भड़के

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 03:12 PM (IST)

    शिवहर से विधायक चेतन आनंद ने जमुई में चिराग पासवान पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान पिक एंड यूज की पालिसी पर काम करते हैं और शिवहर आना उन्हें उचित नहीं लगता। चेतन आनंद ने यह भी कहा कि वे टाइम देकर हेलीकॉप्टर का नंबर लिखवाकर उसके बाद नहीं पहुंचे थे। चेतन आनंद चिराग के जीजा पर भी भड़के।

    Hero Image
    चिराग पासवान, चेतन आनंद और आनंद मोहन (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जमुई। शिवहर से विधायक चेतन आनंद बुधवार की देर रात एक निजी कार्यक्रम के लिए जमुई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान को लेकर कहा कि वे पिक एंड यूज की पालिसी पर काम करते हैं। चार जगहों पर चुनाव होता है, एक जगह पर वे जान बूझकर नहीं जाते हैं। लवली आनंद जब चुनाव लड़ीं तो साइड वाले हर क्षेत्र में गए। लेकिन, शिवहर आना उन्हें उचित नहीं लगा। चेतन आनंद ने यह भी कहा कि वे टाइम देकर हेलीकॉप्टर का नंबर लिखवाकर उसके बाद नहीं पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिराग के जीजा पर भड़के चेतन आनंद

    जमुई सांसद अरुण भारती के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनके ऊपर हम क्या बोलेंगे। उनको पता करना चाहिए। जो बातें उन्होंने कहीं हैं,आनंद मोहन कौन है, क्या है? जब उनकी मां ज्योति चुनाव लड़ रही थीं तब बिहार पीपुल्स पार्टी ने एक भी कैंडिडेट ने उनके खिलाफ नहीं उतारा था ताकि उनको मदद हो सके, उनको अपनी मां से पूछना चाहिए कि आनंद मोहन क्या हैं? उनको बताने की जरूरत नहीं है बिहार का बच्चा-बच्चा, बिहार के सभी पॉलिटिशियन जान रहे हैं, जब अटल जी को एक वोट की जरूरत थी तब आनंद मोहन ने एक वोट देने का काम किया था।

    हम किसी की गीदड़ भभकी से नहीं डरते: चेतन आनंद

    इस बार भी बिहार में सरकार गिरने वाली थी। उस समय भी आनंद मोहन, लवली आनंद और हम लोगों ने डिसीजन लिया। हमने सरकार बचाने का काम किया। हमने सिर्फ एक प्रश्न किया था। प्रश्न साधारण और मर्यादित तौर पर किया गया था। मर्यादा तोड़ने का काम उन्होंने किया है। खैर किसी की धमकी या गीदड़ भभकी से हम डरते नहीं हैं।

    कौन हैं चेतन आनंद

    • चेतन आनंद, पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे हैं
    • चेतन आनंद आरजेडी से बगावत करने वाले MLA हैं
    • चेतन आनंद वेल्हम बॉयज़ स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं
    • उन्होंने अपने पिता आनंद मोहन की रिहाई के लिए अभियान चलाया था

    चिराग पासवान ने आनंद मोहन को नीतीश की कृपा वाला नेता बताया था

    बता दें कि चिराग पासवान ने आनंद मोहन के बारे में कहा कि वह तो नीतीश कुमार की कृपा पर जेल से बाहर निकले है। जेल से निकलने के बाद वह सक्रिय कहां हैं। मैं उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। वहीं चेतन आनंद पर उन्होंने कहा कि चेतन आनंद यह बताएं कि अभी भी वह महागठबंधन की साइड हैं या एनडीए का हिस्सा हैं। उनके बयान से लगता नहीं है कि वह किसी भी तरह से एनडीए के पक्ष में बोल रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: जगदानंद सिंह को लेकर अटकलें तेज, छोड़ सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष का पद; ये वजह आ रही सामने

    Chirag Paswan: आनंद मोहन के चौके पर चिराग पासवान ने मारा छक्का, कह दी ऐसी बात कि मचेगा सियासी बवाल