Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 'मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई...', नीतीश कुमार के मंत्री ने क्यों कही ये बात?

    शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए माना कि होली के दिन स्कूलों में अवकाश का नहीं दिया जाना मिसअंडरस्टैंडिंग रहा। हालांकि उन्होंने विभाग की मजबूरियां भी गिनाई। कहा कि बिहार के छह लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इसमें मात्र 12-13 हजार शिक्षकों को ही प्रशिक्षण मिला है। यह प्रशिक्षण पूर्व से जारी था।

    By Neeraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 29 Mar 2024 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    'मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई...', नीतीश कुमार के मंत्री ने क्यों कही ये बात? (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, शिवहर। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि होली पर शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया जाना गलतफहमी थी। हालांकि, अवकाश नहीं दिए जाने को शिक्षकों का अधिकार हनन बताना गलत है। जदयू के प्रदेश सचिव नरेंद्र पटेल के शिवहर स्थित घर पहुंचे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सरकार शिक्षा के प्रति समर्पित और संकल्पित है। सरकार और विभाग लगातार काम कर रहा है। यही वजह है कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है। शिक्षा विभाग लगातार काम कर रहा है। बच्चों की सुविधा के अलावा शिक्षकों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी सरकार और शिक्षा विभाग गंभीर है।

    शिक्षा मंत्री ने गिना दी मजबूरियां

    शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए माना कि होली के दिन स्कूलों में अवकाश का नहीं दिया जाना मिसअंडरस्टैंडिंग रहा। हालांकि, उन्होंने विभाग की मजबूरियां भी गिनाई। कहा कि बिहार के छह लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इसमें मात्र 12-13 हजार शिक्षकों को ही प्रशिक्षण मिला है। यह प्रशिक्षण पूर्व से जारी था।

    उन्होंने कहा कि शेष बचे शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए एक-एक दिन महत्वपूर्ण था। ऐसे में विभाग ने प्रशिक्षण के लिए होली के दिन पर भी अवकाश नहीं दिया। कहा कि यह कहना कि शिक्षकों के अधिकारों का हनन किया गया है। पूरी तरह से गलत है।

    गौरतलब है कि जदयू के प्रदेश सचिव नरेंद्र पटेल के शिवहर स्थित घर पहुंचे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार व एमएलसी खालिद अनवर का भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव ने फुल माला पहनाकर मंत्री और एमएलसी का स्वागत किया। मौके पर पूर्व विधायक मो. सरफुद्दीन सहित जदयू नेता मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मुजफ्फरपुर से लेकर मधुबनी तक... क्या BJP बदलेगी अपने उम्मीदवार? इन 2 जातियों में नाराजगी

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा', अपनी ही सरकार पर भड़क उठे गिरिराज; बोले- जो सनातन धर्म को...