Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: छात्रा से यौन शोषण कर गर्भपात कराया, महिला थाना ने फटकार कर भगाया; अंत में SP ने सुनी शिकायत तो...

    किशोरी के साथ यौन शोषण करके उसका गर्भपात भी करा दिया। पीड़ित किशोरी ने इसको लेकर सोमवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी से मिलकर लिखित आवेदन दिया और आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। किशोरी अपने कानूनी सलाहकार अधिवक्ता सकील अहमद के साथ एसपी से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। यह घटना शेखपुरा जिले की है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    By arbind kumar Edited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 04 Mar 2024 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। शेखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ यौन शोषण करके उसका गर्भपात भी करा दिया। पीड़ित किशोरी ने इसको लेकर सोमवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी से मिलकर लिखित आवेदन दिया और आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी अपने कानूनी सलाहकार अधिवक्ता सकील अहमद के साथ एसपी से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। किशोरी ने बताया इसको लेकर एक सप्ताह पूर्व महिला थाना शेखपुरा में लिखित शिकायत की थी, मगर वहां पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। एसपी ने बताया यह मामला गंभीर है।

    लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया

    पीड़िता की मिली लिखित शिकायत की जांच कराकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। किशोरी ने बताया वह अपने गांव से पढ़ाई करने चेवाड़ा उच्च विद्यालय जाती थी। उसी क्रम में चेवाड़ा के युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन दिया और इसी क्रम में लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया।

    यौन शोषण की शिकार हो किशोरी गर्भवती हो गई तो युवक ने गर्भपात कराकर शादी करने की बात कही और गर्भपात कराने के बाद अब दोनों की जाति अलग-अलग होने का वास्ता देकर शादी करने से इनकार कर रहा है। बता दें पीड़िता और आरोपित दोनों ही अल्पसंख्यक समुदाय के हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Lalu Yadav के बयान पर सियासी उबाल, 'परिवारवाद' को लेकर किसी ने बताया 'राजनीतिक जोकर' तो किसी ने कसा कड़ा तंज

    Tejashwi Yadav या... किसकी वजह से महारैली में उमड़ी थी भीड़? मांझी ने इस दिग्गज नेता को दिया क्रेडिट, कर दी बड़ी अपील