दीवाली-छठ पर यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, मऊ-कोलकाता के लिए रेलवे चलाएगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मऊ और कोलकाता के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 24 सितंबर से 12 नवंबर तक हर बुधवार को मऊ से और 25 सितंबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार को कोलकाता से चलेगी। ट्रेन छपरा समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी जिसमें 20 कोच होंगे।

जागरण संवाददाता, छपरा। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए मऊ और कोलकाता के बीच साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
यह गाड़ी संख्या 05064/05063 मऊ-कोलकाता-मऊ साप्ताहिक त्यौहार विशेष 24 सितंबर से 12 नवंबर तक मऊ से प्रत्येक बुधवार और 25 सितंबर से 13 नवंबर तक कोलकाता से प्रत्येक गुरुवार को आठ फेरों के लिए चलेगी।
गाड़ी संख्या 05064 मऊ से दोपहर 1:30 बजे चलेगी और बेल्थरा रोड, सलेमपुर, भटनी, भाटपाररानी, मैरवा, सिवान, एकमा, छपरा, दिघवाड़ा, सोनपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बैण्डेल, नैहाटी होते हुए अगले दिन सुबह 8 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05063 कोलकाता से दोपहर 1:20 बजे चलेगी और नैहाटी, बैण्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवाड़ा, छपरा, एकमा, सिवान, मैरवा, भाटपाररानी, भटनी, सलेमपुर, बेल्थरा रोड होते हुए दूसरे दिन सुबह 7:45 बजे मऊ पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 2 एलएसएलआरडी, 6 सामान्य, 8 स्लीपर, 3 एसी तृतीय, 1 एसी द्वितीय सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण कर लें, जिससे त्योहारों के दौरान सफर आरामदायक और सुगम हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।