कटिहार के रेल यात्रियों को सौगात: मुंंबई, अमृतसर और आगरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
कटिहार से विभिन्न रूटों पर छह नई स्पेशल ट्रेनें शुरू होंगी। मुंबई-कटिहार साप्ताहिक ट्रेन 27 सितंबर से 13 ट्रिप करेगी वहीं कटिहार-अमृतसर ट्रेन 7 सितंबर से सात ट्रिप करेगी। आगरा कैंट और जोगबनी के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। मालदा डिवीजन में काम के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांचने की अपील की गई है।

जागरण टीम, कटिहार/साहिबगंज। अलग-अलग रूट पर आधा दर्जन नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। इस संबंध में डीसीएम संगीता मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन अप डाउन में साप्ताहिक रूप में आगामी 27 सितंबर से 13 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है।
इसके अलावा, कटिहार-अमृतसर के बीच अप और डाउन में आगामी सात सितंबर से कुल सात ट्रिप स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा, आगरा कैंट और जोगबनी आदि जगहों के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर शुरू किया जा रहा है।
मालदा डिवीजन में एनआई कार्य चलने के कारण कटिहार से होकर पश्चिम बंगाल सियालदाह तक परिचालित होने वाली हाटे बाजार एक्सप्रेस, जोगबनी चितपुर एक्सप्रेस एवं कटिहार हावड़ा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है।
रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यात्री अपना ट्रेन पकड़ने के पूर्व रेलवे के टोल फ्री नंबर में गाड़ी की वास्तविक स्थिति सुनिश्चित करने के बाद ही अपनी यात्रा सुनिश्चित करें।
साहिबगंज से भी कई ट्रेनें रद, कुछ का रूट बदला
मालदा स्टेशन के विकास को लेकर यार्ड के विस्तारीकरण नॉन-इंटरलॉकिंग प्रणाली के कार्य को देखते हुए मालदा रेल मंडल ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। इनमें कुछ ट्रेनें रद रहेंगी तो कुछ का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
पूर्व रेलवे मालदा मंडल अंतर्गत बताया कि साहिबगंज ट्रेन संख्या 63401 एवं 63402 अप व डाउन मालदा मेमू लोकल ट्रेन 31अगस्त, एक सितंबर, दो सितंबर एवं तीन सितंबर को रद्द रहेगी तीन सितंबर को ट्रेन नंबर 13409 एवं 13418 मालदा किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन नहीं किया जाएगा।
15657/15658 दिल्ल-कामाख्या एक्सप्रेस 30 अगस्त से दो सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय मोकामा-बरौनी होकर कामाख्या जाएगी। ट्रेन संख्या 5619 एवं 15620 कामाख्या-गया वीकली एक्सप्रेस दिनांक एक सितंबर एवं दो सितंबर को डायवर्ट होकर कटिहार-मुंगेर मार्ग से संचालित होगी।
रेलवे ने अपील की है कि यार्ड विस्तार और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यह बदलाव अस्थायी है। यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।