Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: उम्र के पतझड़ में दिखेगी लोकतंत्र की बहार, 100 साल की उम्र के इतने बुजुर्ग करेंगे 'वोट की चोट'

    सारण आगामी लोकसभा चुनाव में उम्र के पतझड़ में लोकतंत्र की बहार देखने को मिलेगी और बता दें कि सारण में 4155 मतदाता 95 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं जो 20 मई को मतदान करेंगे तो वहीं इसमें सौ प्लस उम्र के बुजुर्ग मतदाता की संख्या 92 है। 85 से 95 साल के बीच 55 हजार 369 मतदाता हैं। इस बार भी चार पीढ़ियां एक साथ वोट डालेंगी।

    By Amritesh Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 01 Apr 2024 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    100 साल की उम्र के इतने बुजुर्ग करेंगे 'वोट की चोट' (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, छपरा। 100 Years Old Voters: सारण लोकसभा चुनाव में इस बार फिर चार पीढ़ियां एक साथ मतदान करेंगी। उम्र के पतझड़ में लोकतंत्र की बहार देखने को मिलेगी। 4155 मतदाता 95 वर्ष से ऊपर उम्र के हैं, जो 20 मई को मतदान करेंगे। इसमें सौ प्लस उम्र के बुजुर्ग मतदाता 92 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा 85 से 95 साल के बीच 55 हजार 369 मतदाता है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि सारण जिले में बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 59 हजार 524 है, जो लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनेंगे।

    बड़े-बूढों का आशीर्वाद है जरूरी

    वैसे कहा भी जाता है कि बिना बड़े-बूढों के आशीर्वाद से कोई काम पूरा नहीं होता है। हर पर्व-त्योहारों में बुजुर्गों का आशीर्वाद खास होता है। ऐसे में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का पर्व भी बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद से पूरा नहीं होगा।

    जिले में में 85-95 वर्ष से ऊपर के करीब 59524 बुजुर्ग लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर माननीय को संसद में भेजने का आशीर्वाद देंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग जहां चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है।

    पोस्टल बैलेट की भी रहेगी सुविधा

    निर्वाचन आयोग द्वारा भी बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा मुहैया कराई गई है। 85 प्लस के वोटरों को ही पोस्टल बैलेट की सुविधा मिली है।

    इस बार पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए बुजुर्ग मतदाताओं के उम्र की सीमा 85 प्लस निर्धारित की गई। बुजुर्ग मतदाताओं के घर पहले कर्मी पहुंचेंगे।

    फॉर्म भरकर देना होगा

    पोस्टल बैलेट से मतदान करने की इच्छा पर बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय की तरफ से एक फॉर्म दिया जाएगा। उस फार्म को भर कर बुजुर्ग मतदान कर्मियों को वापस करेंगे। उसके बाद निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश के अनुसार पोलिंग पार्टी घर पहुंच पोस्टल बैलेट से मतदान कराएगी।

    85 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं की प्रोफाइलिंग कराई जा रही है। इसके लिए सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुजुर्ग मतदाताओं को घर या बूथ पर मतदान के विकल्प चुनने का मौका मुहैया कराएंगे।

    ये भी पढ़ें-

    Bihar Politics: वो हॉट सीट, जहां भाजपा का होगा लेफ्ट से सीधा मुकाबला; क्या BJP लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?

    Lok Sabha Election 2024: बिहार के सियासी दंगल में बुजुर्ग पहलवान, पढ़ें- किस दल से मैदान में कितने उम्रदराज