Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वैशाली ने दिघवारा को हराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jun 2018 10:24 PM (IST)

    राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय नयागांव के क्रीडा मैदान में तीन दिवसीय नयागांव नाईट क्रिकेट प्रीमियम 2018 का आयोजन किया गया जो शुक्रवार से शुरु इस लीग मैच ...और पढ़ें

    Hero Image
    वैशाली ने दिघवारा को हराया

    नयागांव, सारण। राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय नयागांव के क्रीडा मैदान में तीन दिवसीय नयागांव नाईट क्रिकेट प्रीमियम 2018 का आयोजन किया गया जो शुक्रवार से शुरु इस लीग मैच का फाइनल मैच रविवार की देर शाम शुरु होगा। जिसमे सारण के अलावा बिहार के कई जिले की टीम हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष छोटी कुमारी ने फीता काटकर किया। शुक्रवार की रात में उद्घाटन के बाद पहला मैच क्रिकेट टीम जढ़ुआ वैशाली बनाम दिघवारा सारण के बीच खेला गया । जिसमें दोनों टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ । जढ़ुआ वैशाली की टीम ने जीत दर्ज की । दूसरा मैच एसीसी बनाम बीसीसी छपरा के बीच खेला गया । जिसमें बीसीसी छपरा की टीम जीती। फिर जढ़ुआ वैशाली बनाम बीसीसी छपरा के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया । जिसमें जढ़ुआ वैशाली की टीम ने बीसीसी छपरा की टीम को पराजित कर रविवार को होने वाले फाइनल मैच में अपनी दावेदारी पक्की कर ली। वही शनिवार की रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में सोनू एलेवेन क्रिकेट क्लब नयागांव सारण की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए समस्तीपुर की टीम आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। रविवार की देर शाम फाइनल मुकाबले में जढ़ुआ वैशाली की टीम और सोनू एलेवेन नयागांव सारण की टीम आमने सामने होगी। इस अवसर पर मुख्यरूप से बबन प्रसाद, पूर्व मुखिया वैद्यनाथ राय, धर्मेंद्र साह, मोहन साह, सरपंच प्रतिनिधि बुद्धदेव यादव, राहुल कुमार, चंदन कुमार, विक्की तथा आयोजन कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें