Bihar News: 24 घंटे के अंदर महिला समेत तीन की हत्या से दहला सारण, पुलिस को नहीं मिल रहा कोई सुराग
Bihar Crime News बिहार के सारण में बीते 24 घंटे में तीन लोगों की हत्या से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। सभी घटनाओं को अपराधियों ने काफी विभत्स तरीके से अंजाम दिया है। एक हत्या गुरुवार सुबह हुई तो दूसरी शाम में। तीसरी घटना को तो शुक्रवार को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया। तीनों मामले में पुलिस अभी जांच की प्रक्रिया से गुजर रही है।

जागरण संवाददाता, छपरा। सारण में हत्यारे लोगों की जान ले रहे हैं और थाना पुलिस सिर्फ शव का पोस्टमार्टम करवा कर पीड़ित पक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है। 24 घंटे के अंदर एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या से सारण में भय का माहौल बन गया है। आम से खास लोगों में काफी आक्रोश है।
सभी घटनाओं को अपराधियों ने काफी विभत्स तरीके से अंजाम दिया है। एक हत्या गुरुवार की अहले सुबह में हुई तो दूसरी शाम में घटित हुई है। वहीं तीसरी घटना तो शुक्रवार को दिन दहाड़े घटित हुई है।
यह दर्शा रहा है कि अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं है। वे आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं। तीनों मामले में पुलिस अभी जांच की प्रक्रिया से गुजर रही है।
केस 1
हत्यारों ने शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे के बीच डोरीगंज थाना क्षेत्र में डुमरी जुअरा हाल्ट से पश्चिम लगभग 300 मीटर की दूरी पर अपने घर से एक निजी स्कूल में पढ़ाने जा रहे बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पेट, सिर एवं चेहरे पर चाकू से वार किए गए हैं।
चाकू के ताबड़तोड़ प्रहार से मृतक काजीपुर गांव निवासी जयप्रकाश राय का पेट फट गया था और आंत बाहर निकल गया था। जयप्रकाश राय डुमरी जुअरा हाल्ट के बगल में स्थित एसजीएम पब्लिक स्कूल में पढ़ाते थे। वे साइकिल से स्कूल जा रहे थे।
घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन हत्यारों ने जिस प्रकार उनपर चाकू से वार किया हैं और पेट फाड़ डाला है उससे स्पष्ट है कि हत्यारे काफी आक्रोश में होंगे।
घटना में एक से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे। संभव हैं उनसे कोई खास रंजिश है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
केस- 2
मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवां गांव में गुरूवार की सुबह लगभग 7:15 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकान बंद अपने घर जा रहे आभूषण व्यवसायी तेजपुरवां निवासी संजय सोनी की गोली मार कर हत्या कर दी।
घटना के वक्त वे तेजपुरवां चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। मुख्य सड़क छोड़करगांव की ओर मुड़ते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके सीने में गोली मार दी थी।
घटनास्थल पर उनका बैग पड़ा था जिसमें रखा सामान सुरक्षित था। ऐसे में लूट के दौरान हत्या की बात नहीं कही जा सकती। इस मामले में मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
केस- 2
भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव में गुरूवार की दोपहर एक युवती का शव आलू के खेत से बरामद किया गया। उसकी हत्या गला रेतकर की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार भोर में तीन से चार बजे के बीच शौच के लिए घर से निकल कर खेत की ओर गई थी। काफी देर तक नहीं आई तो उसकी खोजबीन की गई। बाद में लगभग तीन बजे उसका शव आलू के खेत से बरामद किया गया।
शव की हालत एवं घटनास्थल पर जो कुछ दिख रहा था उससे कई बाते स्पष्ट हो रही है। मृतका की पहचान रज्जूपुर गांव निवासी सोमनाथ सिंह की पुत्री जूली कुमारी के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: अटक जाएगी पीएम किसान की 16वीं किस्त! आज ही करा लें ये जरूरी काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।