Saran Crime: चोरों ने सरकारी स्कूल के किचन को कर दिया साफ; उड़ा ले गए सिलेंडर, चूल्हा, टब और थाली समेत कई सामान
बिहार में चोरी के वारदात हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब चोरों ने स्कूल के किचन में भी अपना हाथ साफ कर लिया है। वह किचन से सिलेंडर चूल्हा टब और थाली जैसे सामान उड़ाकर फरार हो गए हैं। वहीं प्रधानाध्यापक ने इस मामले को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

जागरण संवाददाता, मढ़ौरा (सारण): बिहार के सारण में मढ़ौरा प्रखंड के अगहरा गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय से बीती रात अज्ञात चोरों ने किचन भवन में लगे दरवाजे की कुंडी उखाड़कर गैस सिलेंडर, बड़ा चूल्हा, बच्चो के एमडीएम खाने वाली थाली, एक बोरा चावल, एक बड़ा टब सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है।
सुबह विद्यालय पहुंचे लोग तो टूटा था दरवाजा
विद्यालय में सुबह जब शिक्षक और रसोइया पहुंचे और एमडीएम बनाने की तैयारी के लिए किचन भवन में पहुंचे तो देखा कि दरवाजे की कुंडी उखड़ी हुई है। दरवाजा खोलकर जब सभी अंदर गए तो उसमें रखे सभी सामान गायब थे।
.jpeg)
अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज
इस वजह से एमडीएम बाधित हो गया। इसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने गौरा ओपी पुलिस को दी। प्रधानाध्यापक रामपुकार सिंह ने बताया की अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने को लेकर गौरा ओपी को सूचना दी गई है। वहीं, इस मामले में गौरा ओपी प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि बिहार में चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। चोरों का मनोबल पिछले कुछ दिनों काफी बढ़ता हुआ नजर आया है। यहां तक कि कुछ मामलों में चोर पुलिस की नाक के नीचे से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।