Live Bihar Breaking News: भोजपुर में महिला को डायन बताकर की पिटाई, बचाने गए पति पर भी लोहे की रॉड से किया हमला
Bihar Latest News Updates In Hindi Live: बिहार की पॉलिटिक्स, एजुकेशन, अपराध, वायरल वीडियो या फोटो और मौसम जैसी तमाम छोटी-बड़ी खबरों की सभी अपडेट www.jagran.com पर पढ़ें।

पटना, जागरण डिजिटल डेस्क: Latest Bihar Live News Updates in Hindi: बिहार पॉलिटिक्स, मेडिकल, क्राइम, एजुकेशन, बिजनेस, वायरल वीडियो, मनोरंजन, मौसम, खेती-किसानी, भोजपुरी सिनेमा और परिवहन व ट्रेन से जुड़ीं सभी खबरें यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में...
हाजीपुर : नगर थाना के नवीन सिनेमा के निकट गली में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यापारी से बदमाशों ने हथियार के बल पर 1.5 लाख रुपये लूट लिए। व्यापारी अनिल कुमार ने बताया कि वह अपने प्रतिष्ठान पर से पैसा जमा करने बैंक जा रहा था। इसी दौरान गली में बाइक सवार तीन बदमाशों ने करीब 15 लख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष जांच में जुट गए।
भोजपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिउलिया गांव में एक महिला को डायन बताकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में महिला के पति तपसी साह ने पुलिस में शिकायत की, जिसमें बताया गया कि सोमवार की सुबह वे लोग अपने घर पर थे। तभी गांव के ही अमित शाह और अंजनी साह घर में घुस गए और उनकी पत्नी को डायन कह कर पीटने लगे, गाली-गलौज करने लगे। जब वह पत्नी को बचाने गया तो उसे भी लोहे की रॉड से पीटा, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। हल्ला सुनकर गांव के लोग दौड़े तो आरोपी भाग गए।
पूर्णिया के जलालगढ़ में नहाने गए दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों का करीब एक घंटे बाद शव बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि जलालगढ़ पंचायत के हर चंद्रपुर गांव के इरशाद खान और अमजद खान की बेटियां बारिश के पानी से भरे गड्ढे में स्नान करने गई थी, जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई।
दानापुर: स्कूल गईं दो बच्चियां लापता हो गई हैं। काफी खोजबीन करने के बाद परेशान अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। दरअसल, थाना क्षेत्र के मैनपुरा में किराये पर रहने वाली 12 साल की बच्ची दो दिन पहले अपनी सहेली संग स्कूल गई थी। देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटी, जिसके बाद स्वजनों ने खोजबीन शुरू की। वहीं पड़ोस में रहने वाली एक दूसरी बच्ची ने बताया कि छुट्टी के बाद दोनों सहेलियां कहीं चली गईं। इसके बाद माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई।
बेतिया के बैरिया पंचायत अंतर्गत बैरिया नया टोला गांव निवासी मोहम्मद कयूम के 11 साल के बेटे मोहम्मद करातुल की मौत बैरिया पंचायत के सरिया नदी में डूबने से हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहम्मद करातुल सोमवार की सुबह शौच करने के बाद नदी में गया, तभी उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में गिरने से डूबकर मौत हो गई। आसपास में खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। गांव के लोग उसे पानी से निकलकर इलाज के लिए जीएमसी बेतिया पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद करातुल को मृत घोषित कर दिया।
हाजीपुर नगर थाने में नवीन सिनेमा के पास स्थित बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे कारोबारी से दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब 16 लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी। व्यवसायिक कुमार ने बताया कि वह अपना पैसा बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान, गली में बाइक सवार तीन बदमाशों ने करीब 15 लाख 81 हजार 400 रुपये लूट लिए। घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष जांच में जुट गए।
भागलपुर: सृजन घोटाले की आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई टीम ने 14 अगस्त से 17 अगस्त तक के लिए रिमांड पर लिया है। सीबीआई की टीम अरबों के घोटाले में कई जानकारियां हासिल करने के लिए रजनी से पूछताछ करेगी। इसके बाद 18 अगस्त को आरोपी को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई की टीम थोड़ी देर में बेउर जेल पहुंच जाएगी।
गोपालगंज: जिले के भोरे में अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी रामायण राम एवं बनकटा खास निवासी शिवेंद्र माझी अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे। पुलिस पदाधिकारी उमाशंकर सिंह यादव एवं विनोद कुमार को यह सूचना मिली कि फरार एक वारंटी अपने घर पर एवं दूसरा खजूरहां मे है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते रामायण राम को उनके घर से तथा शिवेंद्र मांझी को खजुरहां से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गोविंदपुर, नवादा : नियमित बिजली न मिलने के कारण गोविंदपुर के आम लोगों का फूटा गुस्सा। आक्रोशित जनता ने बिजली सब स्टेशन पर तोड़-फोड़ कर दी। गोविंदपुर चौक को जाम कर दिया। इस दौरान टायर जला कर विजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
राजस्व पदाधिकारी जीतेन्द्र पासवान ने जामकर्ताओ से बात की। आरओ रजौली सिविल एसडीओ व बिजली विभाग के एसडीओ से बात कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लगभग 1 बजे जाम को हटाया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह बिहार सरकार द्वारा जातीय गणना के आदेश को बरकरार रखने वाले पटना उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर 18 अगस्त को सुनवाई करेगा।
फुलकाहा, अररिया: नरपतगंज फारबिसगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर रविवार की देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक फ्लाई ओवर से नीचे गिर गई, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में सुपौल जिले के पिपरा थानान्तर्गत महेशपुर निवासी 29 वर्षीय सुनील कुमार और जीवछपुर महेशपुर के 55 वर्षीय अभिमन्यु कुमार यादव शामिल हैं। दोनों बाइक सवार जोगबनी से अपने घर पिपरा महेशपुर जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना घटी। नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया है।
नीतीश की पार्टी जेडीयू के एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) से सोमवार (14 अगस्त, 2023) की सुबह 8:00 बजे एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो के जरिए कहा गया है कि बीते 9 सालों से आपके मन की बात देश ने सैकड़ों घंटे सुनी है, लेकिन जनता के मुद्दों पर आप हमेशा चुप रहते हैं। उम्मीद है इस बार आप लाल किले से आम जन के हित की बात करेंगे। देश की जनता उम्मीद कर रही है कि आप मणिपुर पर सच बोलेंगे।
प्रधानमंत्री जी से अपील#JDU #bihar#RequesttoPM#castecensusinbihar #castecensus#BJPHataoDeshBachao #BJPFailsIndia pic.twitter.com/yoWlyhJ6GR
— Janata Dal (United) (@Jduonline) August 14, 2023
प्रधानमंत्री जी से अपील#JDU #bihar#RequesttoPM#castecensusinbihar #castecensus#BJPHataoDeshBachao #BJPFailsIndia pic.twitter.com/yoWlyhJ6GR
— Janata Dal (United) (@Jduonline) August 14, 2023
मधेपुरा : जिले के उदाकिशुनगंज के बीड़ी रणपाल में रविवार की रात्रि अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दिया है। भूमि विवाद में हत्या की आशंका जताई गई है। विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।
जातीय गणना पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछले सप्ताह सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट के फैसला पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जातीय गणना का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है। यह काम 90 प्रतिशत भी हो जाएगा तो क्या फर्क पड़ेगा? पूरी खबर पढ़ें
Jehanabad: उच्च विद्यालय, घोसी के कमरे का ताला काटकर बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने चार कंप्यूटर समेत करीब तीन लाख रुपये की कीमत की सम्पत्ति चोरी कर ली है। घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।
Patna: गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक है। सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो व ई-रिक्शा डाकबंगला चौराहा से दाहिने, न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या होते हुए एक्जीबिशन रोड तक जा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें
Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स की घोषणा दशक छूने के करीब पहुंच गई, लेकिन इतनी लंबी मियाद बीतने के बाद भी घोषणा महज घोषणा ही रही। जमीन पर उतर नहीं सकी। नरेन्द्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान बजट पेश करते हुए तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दरभंगा में एम्स की घोषणा की थी। पर आठ साल बीतने के बाद भी बिहार के लिए घोषित दूसरे एम्स की बुनियाद तक नहीं पड़ पाई है। जानिए कब-क्या हुआ?
पटना समेत शेष भागों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं। पूर्वी व पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा व वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मुजफ्फरपुर में आज मौसम साफ रहेगा। भागलपुर में मानसून सुस्त पड़ने लगा है। पूरी खबर पढ़ें
