Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna: 15 अगस्त को पटना के ये मार्ग रहेंगे बंद, ऑटो व ई-रिक्शा सिर्फ इन रास्तों पर चलेंगे

    By Ashish ShuklaEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 08:58 AM (IST)

    Patna News कल यानी 15 अगस्त को सुबह सात बजे से स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक है। सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो व ई-रिक्शा डाकबंगला चौराहा से दाहिने न्यू डाकबंगला रोड भट्टाचार्या होते हुए एक्जीबिशन रोड तक जा सकते हैं।

    Hero Image
    Patna: 15 अगस्त को पटना के ये मार्ग रहेंगे बंद, ऑटो व ई-रिक्शा सिर्फ इन रास्तों पर चलेंगे

    जागरण संवाददाता, पटना : गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक है। इस दौरान आम लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मार्ग रहेंगे बंद

    कल फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, चिल्ड्रेन पार्क तक और न्यू डाकबंगला रोड से एसपीवर्मा रोड में वाहनों के परिचालान पर रोक है। कोतवाली टी से पुलिस लाइन की ओर जाने वाले मार्ग भी समारोह समाप्ति तक बंद रहेंगे।

    गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने से और गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैंक में वाहनों का आवागमन नहीं होगा। एग्जीबिशन रोड से गांधी मैदान की ओर जाने पर भी रोक रहेगी। सामान्य वाहनों को फ्रेजर रोड से डाकबंगला चौक, जेपी गोलम्बर होते हुए गांधी मैदान की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

    इन मार्गों पर चलेंगे ऑटो व ई-रिक्शा

    सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो व ई-रिक्शा डाकबंगला चौराहा से दाहिने, न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या होते हुए एक्जीबिशन रोड तक जा सकते हैं। एग्जीबिशन रोड में बने यू-टर्न से ऑटो वापस गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन लौट जाएंगे। फिर वापस भट्टाचार्या चौराहे, सीडीए बिल्डिंग, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन लौट जाएंगे।