Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'नीतीश चाचा से अब...', भरी सभा में ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव; अब क्या जवाब देगी JDU?

    तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि नीतीश चाचा से अब बिहार चलने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के वक्त हमने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। महागठबंधन की सरकार में हमनें मात्र 17 महीने में पांच लाख लोगों को अलग-अलग विभाग में नौकरी देने का काम किया।

    By Pankaj Kumar Pandey Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 22 Feb 2024 06:02 PM (IST)
    Hero Image
    'नीतीश चाचा से अब...', भरी सभा में ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव; अब क्या जवाब देगी JDU?

    संवाद सूत्र, मढ़ौरा (सारण)। नीतीश चाचा से अब बिहार नहीं चलने वाला है। उसके लिए अब राजद की जरूरत है। उक्त बातें थाना के खेल मैदान में जनविश्वास यात्रा के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त हमने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। महागठबंधन की सरकार में हमनें मात्र 17 महीने में पांच लाख लोगों को अलग-अलग विभाग में नौकरी देने का काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में राजद सरकार बनाती, लेकिन बेईमानी करके 10 से 15 सीट गड़बड़ा दिया गया, जिससे हमलोग वंचित रह गए और सरकार नहीं बनी। राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है। इस बार हम हर सीट पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन मार्च को सभी लोग पटना में उपस्थित होंगे और गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की जनविश्वास रैली को ऐतिहासिक बनाएंगे, ताकि वर्तमान सरकार में हड़कंप आ जाए।

    चांदी के मुकुत से किया सम्मानित

    कार्यक्रम के दौरान माला व्यवसायी संघ के कुनाल प्रसाद सोनी ने चांदी के मुकुट से सम्मानित किया जबकि पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जितेन्द्र कुमार राय व अन्य ने सामूहिक रुप से माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष सुनील राय, पूर्व विधायक रंधीर सिंह, मुद्रिका राय, भाकपा सचिव रामबाबू सिंह, कांग्रेस नेता लालबाबू गिरी आदि ने भी संबोधित किया।

    मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र मांझी, विष्णु गुप्ता, मुखिया हरेन्द्र राय, कमलेश प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, ई अंकित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। उधर, तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा के कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था किया था। इस दौरान उक्त जनसभा में काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे जो राजद व तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाकर झंडा लहराते रहे थे।

    स्टेज पर विशेष निगरानी के दौरान पुलिस लोगों की सघन तलाशी ली व जिलाध्यक्ष द्वारा उपलब्ध कराये गये सूची के अनुसार ही प्रवेश करा रही थी। इसकी वजह से क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण लोगों को स्टेज पर स्थान नहीं मिला और लोगों को खड़े ही समय बिताना पड़ा।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: नीतीश कुमार की JDU का गढ़ है ये लोकसभा सीट, फिर भी 2014 में पलट गया था 'गेम'; समझें समीकरण

    ये भी पढ़ें- 'भाजपा ने कर दिया खेला', Tejashwi Yadav ने जनता के सामने खोल दिए कई राज; बोले- मैं नीतीश कुमार के साथ...