Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: नीतीश कुमार की JDU का गढ़ है ये लोकसभा सीट, फिर भी 2014 में पलट गया था 'गेम'; समझें समीकरण

    मोदी लहर के सामने जदयू प्रत्याशी उद्योगपति अनिल शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था। पहली बार अपनी परंपरागत सीट पर जदयू एक लाख से कुछ अधिक वोट के अंदर सिमट गई थी। मुख्य मुकाबला एनडीए समर्थित रालोसपा के उम्मीदवार डॉ. अरुण कुमार और राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव के बीच रहा जिसमें डॉक्टर अरुण कुमार ने मोदी लहर में जीत का पतका फहरा दिया था।

    By dheeraj kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 22 Feb 2024 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    नीतीश कुमार की JDU का गढ़ है ये लोकसभा सीट, फिर भी 2014 में पलट गया था 'गेम'

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। राजद सुप्रीमो लालू यादव से अलग होने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी अपनी स्थापना काल से ही जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में विजेता तथा उपविजेता की भूमिका में रही है। मगर 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मुख्य मुकाबले से बाहर रहे थे। उस समय देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की लहर चल रही थी, जिसमें विरोधी खेमा धराशायी होता गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2014 के चुनाव में पहली बार जदयू भाजपा से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ी थी। मोदी लहर के सामने जदयू प्रत्याशी उद्योगपति अनिल शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था। पहली बार अपनी परंपरागत सीट पर जदयू एक लाख से कुछ अधिक वोट के अंदर सिमट गई थी। मुख्य मुकाबला एनडीए समर्थित रालोसपा के उम्मीदवार डॉ. अरुण कुमार और राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव के बीच रहा, जिसमें डॉक्टर अरुण कुमार ने मोदी लहर में जीत का पतका फहरा दिया था।

    अरुण कुमार जदयू के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं। इसी पार्टी की टिकट पर एक बार पहले भी चुनाव जीतने में सफल हुए थे। बाद में उपेंद्र कुशवाहा के साथ अरुण कुमार जदयू से अलग होकर खुद की पार्टी बनाकर एनडीए में शामिल हो गए थे। इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में जदयू के डॉ जगदीश शर्मा चुनाव जीते थे। 2019 में भी जदयू की जीत इस सीट पर हुई ।

    इस तरह पार्टी के स्थापना काल के बाद एकमात्र 2014 का चुनाव ही ऐसा रहा जब जदयू यहां मुख्य मुकाबले से बाहर तीसरे स्थान पर सिमट गई थी।

    2019 के नतीजे

    चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी- जदयू- 335584

    सुरेंद्र यादव- राजद- 333833

    जीत और हार का अंतर- 1751

    2014 के नतीजे

    डॉ. अरुण कुमार- रालोसपा- 322647

    डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव- राजद- 280307

    अनिल कुमार शर्मा- जदयू -100851

    जीत और हार का अंतर - 42340

    2009 के नतीजे

    डॉ. जगदीश शर्मा- जदयू- 234769

    डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव -राजद- 213442

    डॉ. अरुण कुमार -कांग्रेस- 48487

    जीत और हार का अंतर - 21327

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कांग्रेस के दिग्गज नेता ने की 'नीतीश फैक्टर' पर बात, क्रिकेट के इस खिलाड़ी से कर दी बिहार CM की तुलना

    ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार को 'ललकारेंगे' महागठबंधन के ये दिग्गज नेता, 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होगी महारैली