मांझी में बवाल: युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल, एक की गई जान, दूसरे दिन भीड़ का मुखिया के घर हमला, वाहन फूंके
सारण के मांझी में रविवार को युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। उन्मादी भीड़ ने मुबारकपुर पंचायत के मुखिया के घर पर हम ...और पढ़ें

संसू, मांझी (सारण)। सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव में मुखिया समर्थकों द्वारा की गई पिटाई से एक युवक की मौत के बाद बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने एवं इंटरनेट मीडिया पर घटना को लेकर कुछ लोगों द्वारा आह्वान किए जाने पर रविवार को गांव में जमकर बवाल हुआ। उन्मादी भीड़ ने मुबारकपुर गांव में पहुंचकर मुखिया आरती देवी के घर पर हमला कर दिया।
इसके बाद उनके ट्रैक्टर, ट्रक व अन्य सामान सहित घर में आग भी लगा दिया और तोड़फोड़ मचाया। फोटो खींच रहे लोगों के माेबाइल व कैमरा को भी तोड़ दिया। इसकी जानकारी होते ही मांझी थाने से काफी संख्या में पुलिस बल एवं जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची। स्वयं एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। इस घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय पटना से भी पल-पल की जानकारी ली जा रही है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुबारकपुर गांव में तीन दिन पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के समर्थकों ने गांव के ही तीन युवकों की मुर्गी फार्म में बंद कर जमकर पिटाई कर दी थी। इसमें गांव के अमितेश कुमार की मौत उसी रात में अस्पताल में हो गई थी, जबकि दो का इलाज पटना में चल रहा है।
इस घटना में तीन युवकों के पिटाई का एक वीडियो एक दिन पूर्व वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मृतक के स्वजन एवं ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद कुछ लोगों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों को एकजुट होने का भी आह्वान किया गया।
इसका परिणाम हुआ कि गांव व आसपास के लोग एकत्रित होकर मुखिया के घर पर हमला बोल दिये और उनके ट्रक, ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों में आग लगा दिये और घर में रखे फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटनाक्रम के समय वहां सिर्फ महिलाएं थीं। महिलाओं का कहना था कि एक युवक की मौत की घटना के बाद से उनके घर व टोला के सभी पुरुष गांव छोड़ चुके हैं। केवल महिलाएं ही रह रही हैं।
दो गिरफ्तार हो चुके, अचानक हुआ उपद्रव
अचानक उपद्रव के बाद वह लोग भी असमंजस में पड़ गए। इसी बीच पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया। इस संबंध में दूसरे पक्ष से भी बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति बात करने को तैयार नहीं था। इस घटना को लेकर सारण के पुलिस कप्तान डा. गौरव मंगला में बताया कि हत्याकांड में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कर रही कैंप
रविवार को उन्मादी भीड़ द्वारा जो बवाल किया गया है उसका कांड दर्ज किया जा रहा है। यह घटना एक प्लानिंग के तहत थी या अचानक हुई है, इसकी बिंदुवार जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जो भी दोषी होंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में विधि व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।