Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, इंटरनेट मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो किया था अपलोड

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 03:55 PM (IST)

    बिहार में सारण पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए तीन ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो इंटरनेट मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो डालकर दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। इनके पास से एक जिंदा करतूस बरामद किया गया है। इनकी बाइक भी जब्‍त कर ली गई है। छापामारी के वक्त तीनाें एक ही बाइक से कही जा रहे थे।

    Hero Image
    इंटरनेट मीडिया पर हथियार लहराने वाले तीन युवक गिरफ्तार

    जासं, छपरा। अवैध हथियार लहरा कर समाज में लोगों के बीच दहशत पैदा करने की कोशिश करने के मामले में भगवान बाजार थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

    आरोपित युवकों की पहचान

    गिरफ्तार युवक की पहचान सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया मोहल्ला निवासी पियूष कुमार पिता विजय सिंह व बनियापुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी विकास कुमार पिता नागेंद्र राय एवं सिवान जिले के महादेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदुसार बुजुर्ग निवासी अमन कुमार पिता मंजीत शर्मा के रूप में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर हथियार लहराने का वीडियो हुआ था वायरल

    जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डा. गौरव मंगला ने बताया कि भगवान बाजार थानाध्यक्ष को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुआ, जिसमें तीन युवक हाथ में अवैध हथियार लेकर अलग अलग अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं।

    जांच एवं सत्यापन के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक जिंदा कारतूस बरामद की गई। छापामारी के वक्त तीनाें एक ही बाइक से कही जा रहे थे। पुलिस द्वारा उनकी बाइक जब्त कर ली गई है।

    अप्रैल में हथियार लहराने के मामले में जेल भेजे गए आरोपित 

    • पीयूष कुमार - रामलीला मठिया - भगवान बाजार
    • गोलू कुमार - दहियावां पूर्वी- नगर थाना
    • अनमोल कुमार - ताजपुर टोला टांड़- जनता बाजार
    • अमरजीत साह - धनेश छपरा- जनता बाजार
    • माेनू कुमार - दुमदुमा- मशरक
    • सचिन कुमार - शीतलपुर कोठी- दरियापुर
    • विशाल यादव - आमडाढ़ी - एकमा
    • सुदीश कुमार - शेखपुरा- बनियापुर
    • विकास कुमार -प्यारेपुर - बनियापुर एवं
    • अमन कुमार - बिंदुसार बुजुर्ग- महादेवा, जिला सिवान

    ये भी पढ़ें: 

    KYC के लिए अब किसानों को नहीं करना पड़ेगा भागदौड़, घर बैठे हो जाएगा काम; लिया गया ये फैसला

    'नोटिस को फाड़कर रद्दी में फें‍क दिया...' ढुलू को सरयू राय ने दी खुली चुनौती, कहा- साजिश का करूंगा पर्दाफाश

    comedy show banner
    comedy show banner