'नोटिस को फाड़कर रद्दी में फेंक दिया...' ढुलू को सरयू राय ने दी खुली चुनौती, कहा- साजिश का करूंगा पर्दाफाश
पूर्व मंत्री सरयू राय और विधायक ढुलू महतो के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। सरयू राय की तरफ से आपराधिक छवि से संबंधित आरोप लगाए जाने पर ढुलू भड़क गए हैं और ढुलू ने उन्हें कानून नोटिस भेजा है। इस बारे में सरयू राय का कहना है कि उन्होंने इस नोटिस को फाड़कर फेंक दिया। इसी के साथ उन्होंने ढुलू को खुली चुनौती भी दी है।

जासं, धनबाद। पूर्व मंत्री सरयू राय द्वारा धनबाद के भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के विरुद्ध आपराधिक छवि से संबंधित आरोप लगए जाने पर ढुलू महतो ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। विधायक ढुलू महतो की ओर से अधिवक्ता नीरज कुमार विशियार ने सोमवार को सरयू राय को नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तथा अपमानजनक शब्दों को वापस लेने को कहा है।
ढुलू महतो ने सरयू को मानहानि मुकदमे की धमकी
नोटिस में कहा गया है कि यदि सरयू राय ऐसा नहीं करते हैं तो ढुलू महतो उनके विरुद्ध मानहानि का मुकदमा करेंगे। नोटिस में कहा गया है कि सरयू राय ने बीते दिनों प्रेस कांफ्रेंस में ढुलू महतो पर कई तरह के आरोप लगाए। कहा है कि वह कोयले के धंधे में अवैध उगाही में लिप्त थे, जो वास्तविकता से कोसों दूर है। यह आरोप इलाके के पिछड़े समुदाय और गरीब लोगों के खिलाफ आपकी सामंतवादी मानसिकता का परिचायक है।
ढुलू ने लगाया यह आरोप
नोटिस में कहा गया है कि आपकी पूरी प्रेस काॅन्फ्रेंस मेरे मुवक्किल को बदनाम कर उनकी सामाजिक, राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है। दलितों की सेवा करके तथा लंबे समय तक संघर्ष करके ढुलू महतो ने यह सम्मान अर्जित किया है।
अधिवक्ता ने सरयू राय को भेजे नोटिस में कहा है कि आपने जान-बूझकर असंसदीय और अपमानजनक शब्दों तथा टिप्पणियों से मेरे मुवक्किल ढुलू महतो तथा उनके क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को आहत किया है।
आपने ढुलू महतो की सार्वजनिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए ही धनबाद में प्रेसवार्ता की थी। बता दें कि सरयू राय ने पिछले दिनों धनबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ने का संकेत दिया था, तब से वह ढुलू पर हमलावर हैं।
घटिया दर्जे का है कानूनी नोटिस: सरयू राय
विधायक ढुलू महतो के नोटिस पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि यह कानूनी नोटिस घटिया दर्जे का है और जवाब देने लायक नहीं है। मैंने नोटिस को फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है।
सरयू राय ने कानूनी नोटिस के जवाब में मीडिया में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी और बाघमारा विधानसभा चुनाव में 800 वोटों से जीतकर विधायक बने ढुलू महतो ने मुझे एक धमकी भरा कानूनी नोटिस भेजा है।
सरयू राय ने दी ढुलू को चुनौती
पलटवार करते हुए सरयू राय ने कहा कि ढुलू को अगर इतना ही शौक है तो वे उनके विरुद्ध आरोपों के पंपलेट और पोस्टर धनबाद के चौक-चौराहों पर लगवा देंगे।
ढुलू को चुनौती देते हुए राय ने कहा कि हिम्मत है तो सीधे न्यायालय जाएं और मानहानि का मुकदमा कर दें। नोटिस भेजना चुनावी चाल और अपने ऊपर के आपराधिक मुकदमों से जनता का ध्यान भटकाने की साजिश है। मैं यह साजिश सफल नहीं होने दूंगा। इसका पर्दाफाश करूंगा।
ढुलू पर 46 मुकदमे: सरयू राय
सरयू राय ने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी सहित अन्य नेताओं को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए कि ढुलू महतो पर 46 मुकदमे होने की जानकारी स्वयं धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक ने झारखंड उच्च न्यायालय को पत्र लिखकर दिया है। इनमें से चार मुकदमों में सजा हो चुकी है।
शेष चार मुकदमे धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय को लिखे गए पत्र के बाद दर्ज हुए हैं। सरयू राय ने कहा कि बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो ने अपने ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज होने का अर्द्धशतक बनाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।