Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: सारण में हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप से 20 लाख की लूट, कारोबारी को मारी गोली

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 06:28 PM (IST)

    सारण जिले में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। बदमाश लगातार चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हूआं बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर हथियार के बल पर 20 लाख रुपये से अधिक के सोने एवं चांदी के आभूषण लूट लिये। बदमाशों ने बीच-बचाव कर रहे एक कारोबारी को गोली भी मार दी।

    Hero Image
    बदमाशों ने लूट के बाद एक कारोबारी को मारी गोली। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, बनियापुर (सारण)। सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हूआं बाजार स्थित एक ज्वेलर्स दुकान से बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर हथियार के बल पर दिनदहाड़े 20 लाख रुपये से अधिक के सोने एवं चांदी के आभूषण लूट लिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूट का विरोध कर रहे एक व्यावसायी को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सहाजितपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष मधुरिमा मनीषा मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरु की।

    पुलिस ने चलाया जांच अभियान

    जानकारी मिलने पर एसपी डॉ. कुमार आशीष भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई निर्देश दिए। पुलिस टीम बनियापुर एवं सहाजितपुर थाना क्षेत्र में जांच और कार्रवाई अभियान चला रही है।

    मिली जानकारी के अनुसार सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हूआं बाजार पर धनगढ़हां निवासी सुभाष कुमार की ज्वेलरी व बर्तन की दुकान प्रियंका ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार है।

    दो मोटरसाइकिल से पहुंचे थे चार बदमाश

    गुरुवार की दोपहर दो मोटरसाइकिल से चार बदमाश पहुंचे और हथियार के बल पर दुकान पर रखे ढाई सौ ग्राम के सोने एवं 20 किलो के चांदी के आभूषण को लूट लिया।

    इस दौरान बगल के परचून दुकानदार सहाजितपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी अनूप कुमार ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। अनूप कुमार के बाएं हाथ में गोली लगी है। जिनका उपचार बनियापुर अस्पताल में कराया गया।

    बनियापुर के धनगढ़ा निवासी एवं प्रियंका ज्वेलर्स के संचालक सुभाष कुमार ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार बदमाश आए और दुकान के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी की।

    दो बदमाश सीधे दुकान में घुस गए तथा दो दुकान के बाहर खड़े होकर फायर कर रहे थे। इतने में दुकान के अंदर घुसे बदमाश हथियार के बल पर दुकान में रखे सोना एवं चांदी के आभूषण को लूटकर फरार हो गये। बदमाश पिस्टल से हवा में फायर करते हुए बनियापुर की ओर भाग निकले ।

    ऐसे घटी घटना

    • 1:50 बजे पहुंचे थे बदमाश
    • 1:55 बजे लूट की घटना को दिया अंजाम 
    • 2:10 बजे डायल 112 पुलिस गाड़ी पहुंची 
    • 2:15 बजे पहुंची पुलिस
    • 2:25 बजे घायल व्यावसायी को लाया गया अस्पताल 
    • 3:10 बजे पहुंचे सारण एसपी 

    यह भी पढ़ें- 

    Ara News: क्यों हुई थी बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या? SP ने हटाया राज से पर्दा; दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

    Bihar News: कांग्रेस सांसद मनोज राम पर जानलेवा हमला, सिर में आई गंभीर चोट; सामने आया VIDEO

    comedy show banner
    comedy show banner