Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नववर्ष स्वागत को लेकर अमनौर पर्यटन स्थल पर उमड़ेगी सैलानियों की भीड़, मां अंबिका भवानी मंदिर में भी दिखेगा आस्था का सैलाब

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 03:17 PM (IST)

    सारण जिले में नववर्ष के आगमन पर उत्साह का माहौल है। लोग पिकनिक और धार्मिक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। अमनौर पर्यटन स्थल और मां अंबिका भवानी मंदिर प्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    अमनौर पर्यटन स्थल पर उमड़ेगी सैलानियों की भीड़

    संवाद सहयोगी, सारण। नववर्ष के आगमन की आहट के साथ ही सारण जिले में उत्साह और उमंग का माहौल बन गया है। नए साल को खास और यादगार बनाने के लिए लोग पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में अमनौर पर्यटन स्थल और प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी मंदिर इस नववर्ष पर लोगों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनने जा रहे हैं। प्रशासन और स्थानीय प्रबंधन द्वारा सैलानियों और श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर वर्ष की तरह इस बार भी नववर्ष के अवसर पर अमनौर पर्यटन स्थल परिसर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह स्थल युवाओं, युवतियों और वनभोज के शौकीन लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है।

    जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोग यहां पिकनिक और घूमने की योजना बनाने लगे हैं। आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में सैलानियों के अमनौर पहुंचने की उम्मीद है।

    पर्यटकों के स्वागत को लेकर अमनौर पर्यटन स्थल को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। परिसर में म्यूजिकल फाउंटेन, रिंग फाउंटेन, सर्पी लाइटिंग, वाटर स्कीइंग फाउंटेन, लेजर लाइट, आकर्षक वाटरफॉल, सेल्फी प्वाइंट, पेड़ों पर एपलाइटर लाइटिंग, फव्वारे, नौका विहार तथा तालाब में बतखों का कलरव जैसे आकर्षण पर्यटकों को खूब लुभाएंगे।

    ग्रामीण परिवेश में इस तरह की आधुनिक और सुंदर सुविधाएं लोगों को शहरों से दूर प्रकृति के बीच आनंद लेने का अवसर प्रदान करती हैं।

    पर्यटन स्थल के व्यवस्थापक राणा प्रताप ने बताया कि नववर्ष पर आने वाले सैलानियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

    साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि पर्यटक बिना किसी परेशानी के नए साल का स्वागत कर सकें।

    दूसरी ओर, नववर्ष के अवसर पर अध्यात्म की ओर बढ़ती रुचि के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिघवारा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी मंदिर में भी नववर्ष पर आस्था और श्रद्धा की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

    मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक सजावट से सजाया गया है, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक के साथ-साथ मनोहारी वातावरण का अनुभव मिलेगा।

    मां अंबिका भवानी मंदिर न्यास समिति के सचिव प्रतिनिधि रितेश तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन, पुलिस और मंदिर प्रबंधन के सहयोग से विशेष व्यवस्था की गई है।

    भीड़ अधिक होने की स्थिति में गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन-पूजन की वीआईपी व्यवस्था अस्थायी रूप से बंद की जा सकती है, ताकि आम श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से दर्शन का अवसर मिल सके और किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

    बताया जा रहा है कि नववर्ष के अवसर पर लाखों श्रद्धालु मां अंबिका भवानी के दरबार में शीश नवाने पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

    मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम, अनुशासन और सहयोग बनाए रखने की अपील की है, ताकि सभी भक्त शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन कर सकें।

    कुल मिलाकर, नववर्ष का स्वागत सारण जिले में पर्यटन और अध्यात्म के संगम के रूप में देखने को मिलेगा। एक ओर अमनौर पर्यटन स्थल पर सैलानी प्रकृति और मनोरंजन का आनंद लेंगे, तो दूसरी ओर मां अंबिका भवानी मंदिर में श्रद्धालु आस्था और विश्वास के साथ नए साल की शुरुआत करेंगे।