Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण में प्रेमी ने प्रेमिका को जहर देकर मार डाला, वजह सामने आते ही मचा हड़कंप

    सारण के पानापुर थाना क्षेत्र से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां प्रेमी ने जहर देकर प्रेमिका की हत्या कर दी। घरवालों को प्रेम-प्रसंग की जानकारी लगने के बाद युवती ने प्रेमी से रिश्ता तोड़ लिया था। वहीं घर वाले उसकी शादी कहीं और करने की योजना बना रहे थे। इस बीच प्रेमी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर जहर दे दिया।

    By Amritesh Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 15 Mar 2025 12:08 PM (IST)
    Hero Image
    प्रेमी ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर प्रेमिका को दिया जहर (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, पानापुर (सारण)। सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में होली के उत्सव के बीच सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 14 मार्च की रात प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जहर देकर मार डाला है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया

    वहीं, इस मामले में आरोप्त प्रेमी गोलू कुमार को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, तुर्की गांव निवासी गोलू कुमार का पड़ोस की रहने वाली पुतुल कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घर वालों को इसकी जानकारी होने के बाद लड़की ने प्रेमी से रिश्ता तोड़ लिया, जिसके बाद प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी।

    स्वजनों के विरोध के बाद लड़की ने प्रेमी से तोड़ा रिश्ता

    युवती के स्वजन को जब प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो वे इसका विरोध करने लगे। इसको लेकर पूर्व में दोनों परिवार के बीच भी विवाद हुआ था।

    घरवालों के दबाव के कारण कुछ दिनों से युवती का अपने प्रेमी से संपर्क छूट गया था। युवती के माता-पिता उसकी शादी कहीं और कराना चाहते थे और वे शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे।

    कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारने का आरोप

    इस बीच शुक्रवार के शाम को पुतुल अपने प्रेमी गोलू से मिलने गई थी, जिसके बाद देर रात उसकी मौत हो गई। आरोप है कि युवती को उसके प्रेमी द्वारा कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई है।

    गांव में पसरा मातम

    होली के उत्सव के बीच युवती की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव के कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

    आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूताछ कर रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    थानाध्यक्ष ने कहा- मामले की कर रहे हैं जांच

    पीड़ित परिवार द्वारा अभी तक थाने में आवेदन नही दिया गया है। पानापुर थानाध्यक्ष ने बताया संदिग्ध स्थिति में घटना हुई है। पूरे मामले को बारीकी से जांच किया जा रहा है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

    विश्वमोहन राम, पानापुर थानाध्यक्ष

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: प्रेमिका के घर से निकलते ही प्रेमी पर टूट पड़े बदमाश, दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से किया वार; फिर...

    Munger News: होली में अश्लील गाना बजाने पर मचा विवाद, दबंगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग; एक की मौत