Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohini Acharya Net Worth: लालू की बेटी रोहिणी को पसंद है 'Gold', पति के पास करोड़ों की संपत्ति; जानिए नेटवर्थ

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 09:24 PM (IST)

    रोहिणी आचार्य के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 495 ग्राम सोना है जिसका मूल्य 29.70 लाख रुपये चांदी 5.50 ग्राम जिसका मूल्य 3.85 लख रुपये कीमती पत्थर जिसका मूल्य पांच लाख रुपये हैं। रोहिणी आचार्य ने पटना से प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास की है। इसके अलावा उन्होंने बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी रांची विश्वविद्यालय से 2004 में किया है।

    Hero Image
    लालू की बेटी रोहिणी को पसंद है 'Gold', पति के पास करोड़ों की संपत्ति; जानिए नेटवर्थ

    जागरण संवाददाता, छपरा। Rohini Acharya Net Worth सारण लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य के पास लाखों रुपये का सोना है। उनके पति समरेश सिंह के पास भी 23.40 लाख का सोना है। उनके पति करोड़पति हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी आचार्य ने अपने नामांकन में दिए शपथ पत्र में यह खुलासा किया है। शपथ पत्र के अनुसार, इनके पास 495 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य 29.70 लाख रुपये, चांदी 5.50 ग्राम जिसका मूल्य 3.85 लख रुपये, कीमती पत्थर जिसका मूल्य पांच लाख रुपये हैं।

    रोहिणी के पति के पास भी अच्छी-खासी संपत्ति

    रोहिणी आचार्य के पति के पास 390 ग्राम सोना जिसका मूल्य 23.40 लाख रुपये, चार किलो चांदी जिसका मूल्य 2.80 लख रुपये है। रोहिणी आचार्य के पास 15 लाख रुपए के घरेलू सामान भी है। हालांकि, उनके पास कोई भी चार पहिया वाहन नहीं है, जबकि पति के पास सिंगापुर में एक कार है। इन पर किसी भी न्यायालय में कोई आपराधिक मामला दर्ज भी नहीं है।

    रोहिणी आचार्य की क्वालिफिकेशन

    रोहिणी आचार्य ने पटना से प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास की है। इसके अलावा, उन्होंने बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी रांची विश्वविद्यालय से 2004 में किया है।

    रोहिणी आचार्य के एसबीआई पार्लियामेंट स्टेट नई दिल्ली शाखा में 11,72,117.50 रुपये हैं। जबकि उनके पति समरेश सिंह के सिटी बैंक सिंगापुर के खाते में 9,67,693.00, आरएचकी खाता सिंगापुर-21,31,755.00, सीआईएमबी सिंगापुर के खाता में 19,15,490.00, एचडीएफसी बैंक गोलपार्क कोलकाता 12,759.64, इंडसइंड बैंक एनआरआई खाता में 1,00,00,000.00 रुपये हैं।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'जीना यहां मरना यहां...', तेजस्वी ने फिर गाया गाना; Chirag Paswan को नए अंदाज में घेरा

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मतलब...', मंच से नीतीश कुमार का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज