Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohini Acharya : 'तू न कर बात इधर-उधर की...', सियासी बवाल के बीच रोहिणी ने अब रूडी के लिए कह दिया ऐसा; घमासान तय

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:13 AM (IST)

    Bihar Politics लालू यादव की बेटी और सारण से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने राजीव प्रताप रूडी को अलग अंदाज में घेरा है। वह 29 अप्रैल को नामांकन करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने लोगों को आमंत्रण दिया। लोगों से बातचीत के दौरान रोहिणी ने स्मार्ट सिटी का भी जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने छपरा की मौजूदा स्थिति भी बताई।

    Hero Image
    सियासी बवाल के बीच रोहिणी ने अब रूडी के लिए कह दिया ऐसा

    संवाद सूत्र, मढ़ौरा (सारण)। Bihar Political News In Hindi सारण संसदीय क्षेत्र से राजद गठबंधन की प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। 

    इस बीच, मंगलवार को उन्होंने सारण लोकसभा क्षेत्र के मढ़ौरा और नगरा प्रखंड के तीन दर्जन से अधिक गांवों में रोड शो किया। उन्होंने 29 अप्रैल को नामांकन करने की बात कह लोगों को आमंत्रण दिया।

    उन्होंने रोड शो के दौरान सारण से भाजपा प्रत्याशी पर सीधा और कड़ा प्रहार किया है। उनसे जवाब मांगा है। पूछा है कि औद्योगिक नगरी के रूप में कभी पूरे देश में विख्यात मढ़ौरा की बदहाली हो या फिर प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा की दुर्दशा, इसका जिम्मेदार कौन है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चॉकलेट की खुशबू पूरे देश में फैली थी- रोहिणी 

    उन्होंने कहा कि मढ़ौरा की चीनी की मिठास तथा मार्टन चॉकलेट की खुशबू पूरे देश में फैली थी, लेकिन आज मढ़ौरा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। छपरा को भी स्मार्ट सिटी बनाने का ख्वाब बार-बार दिखाया गया, लेकिन आज छपरा की स्थिति क्या है, किसी से छुपी नहीं है।

    रोहिणी ने आगे कहा कि केंद्र में मंत्री रहने से लेकर अपनी पार्टी के बड़े नेता रहे भाजपा प्रत्याशी लगातार 10 सालों से सारण के सांसद हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि तू बात न कर इधर-उधर की, पहले ये तो बता सारण के विकास का कारवां लूटा किसने।

    डॉ. रोहिणी ने कहा कि दीघा रेल पुल कई वर्षों पहले चालू हो गया लेकिन छपरा के लोगों को आज तक एक अदद ट्रेन की व्यवस्था नहीं कर सके। 

    रोहिणी के आपत्तिजनक बयान का वीडियो प्रसारित

    रोहिणी आचार्य का एक वीडीयो प्रसारित हो रहा है, जिसमें वे मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी के बयान लालू प्लस 10 इक्वल टू लालटेन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किनके बेटे हैं। उनकी माता जी कौन हैं।

    इतना ही नहीं वे आगे बोल गई उनके बेटा-बेटी हैं कि नहीं हैं, कि सब पड़ोसी के हैं। यह बयान इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है।

    रोहिणी के विरुद्ध भाजपा ने की शिकायत

    रोहिणी आचार्य द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उप- मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के परिवार के विरुद्ध कथित तौर पर दिए गए विवादास्पद बयान के मामले में भाजपा ने नई दिल्ली स्थित निर्वाचन आयुक्त, बिहार मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सारण के जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।

    इसमें कहा गया है कि मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के विरुद्ध न सिर्फ व्यक्तिगत आक्षेप लगाया, बल्कि उनके परिवार एवं बच्चों को लेकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, जो कि न केवल आइपीसी के तहत दंडनीय अपराध है, बल्कि चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन है। बयान अत्यंत आपत्तिजनक भी है। यह सम्राट चौधरी के परिवार का चरित्र हनन है और इससे मानहानि भी हुई है।

    यह भी पढ़ें-

    BPSC Paper Leak Case : शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपितों से दो दिन होगी पूछताछ, 25 अप्रैल तक रिमांड

    लोकसभा प्रत्याशी की जगह अपने-अपने नेताओं के समर्थन में लगाने लगे नारे, प्रचार के दौरान RJD सपोर्टर्स भिड़े; जमकर हुई मारपीट