लोकसभा प्रत्याशी की जगह अपने-अपने नेताओं के समर्थन में लगाने लगे नारे, प्रचार के दौरान RJD सपोर्टर्स भिड़े; जमकर हुई मारपीट
Bihar Politics प्रचार के दौरान राजद नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई लोगों को चोट लगी। पूर्व विधायक लक्ष्मण यादव और चिरैया विधानसभा से राजद के प्रत्याशी रहे अच्छेलाल यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए। विवाद नारेबाजी को लेकर शुरू हुआ। यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया। अब अभी घायलों का इलाज चल रहा है।

संवाद सहयोगी, चिरैया (पूर्वी चंपारण)। Bihar Lok Sabha Election शिवहर लोकसभा क्षेत्र से आइएनडीआइए प्रत्याशी रीतू जायसवाल के चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को दो राजद (RJD) नेताओं के समर्थक आपस में ही उलझ गए। यह विवाद नोकझोंक से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया। इसमें कई लोग चोटिल हुए।
मारपीट की शुरुआत शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया गांव से हुई, लेकिन चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव में विवाद और गहरा गया। पटजिलवा के सरकारी गोदाम के पास दोनों पक्षों ने जमकर लाठियां भांजीं। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें शांत कर दिया गया।
इन दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़े
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव व चिरैया विधानसभा से राजद के प्रत्याशी रहे अच्छेलाल यादव के समर्थक लोस प्रत्याशी की जगह अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे। इसी बीच दोनों समर्थकों के बीच मारपीट हो गई।
यहां कराया जा रहा इलाज
कुछ का इलाज चिरैया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कुछ का मोतिहारी में कराया जा रहा है। राजद नेता अच्छेलाल प्रसाद यादव ने कहा कि प्रत्याशी रीतू जायसवाल गोढ़िया मंदिर में पूजा कर निकल गईं। इसी क्रम में नारेबाजी को लेकर उनके व लक्ष्मी यादव के समर्थकों के साथ मारपीट हो गई।
वहीं राजद नेता व पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि छोटी बात के लिए कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हुई थी। बाद में समझाकर मामला शांत करा लिया गया। अब किसी प्रकार का विवाद नहीं है।
मारपीट के मामलों में प्राथमिकी दर्ज
क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंगलवार को दो राजद नेताओं के समर्थकों के बीच हुई मारपीट मामले में चिरैया थाना में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें पूर्व राजद विधायक लक्ष्मी नारायण यादव सहित 37 व्यक्तियों को आरोपित किया गया है।
पहली प्राथमिकी मोहद्दीपुर गांव निवासी उमेश कुमार द्वारा कराई गई है। इसमें राजद के पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव, उनके पुत्र जयप्रकाश कुमार, कृष्णा यादव, विकास कुमार, विशाल कुमार, शिवनाथ यादव, विंदेश्वरी यादव, पप्पू कुमार, श्रीभगवान यादव एवं वीर बंधु यादव सहित बारह व्यक्तियों को आरोपित किया गया है।
वहीं, दूसरी प्राथमिकी गोखुला निवासी बबलू गुप्ता के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें मदिलवा गांव निवासी छोटेलाल कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, वीरेंद्र यादव, लालू यादव, लालबाबू यादव व मुकेश कुमार समेत दस व्यक्तियों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है।
जबकि तीसरी प्राथमिकी पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव के भतीजे एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कर्मी श्रीभगवान यादव द्वारा दर्ज कराई गई है।
इसमें मदिलवा गांव निवासी छोटेलाल कुमार, राजकुमार, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, लालू यादव, अमित कुमार, राकेश कुमार, प्रमोद यादव, उमेश कुमार, कौलेश्वर यादव, वीरेंद्र यादव, नंदलाल यादव व सुदामा यादव सहित 15 व्यक्तियों को आरोपित किया गया है।
घेरकर मारपीट करने का आरोप
तीनों में घेरकर मारपीट करने तथा रुपये छीनने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि 23 अप्रैल को शिवहर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रीतू जायसवाल के पक्ष में जन संपर्क अभियान के दौरान गोढ़िया गांव में अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करने को लेकर पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव और राजद के पूर्व प्रत्याशी अच्छेलाल प्रसाद यादव के समर्थकों के बीच पटजिलवा में जमकर मारपीट हुई थी।
इसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। सभी घायलों का इलाज अलग-अलग जगहों पर कराया जा रहा है। मारपीट की घटना के बाद से चिरैया में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि पुलिस हर स्थिति पर पैनी नजर रख रही है।
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वरीय अधिकारियों का निर्देश प्राप्त होते ही गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-
BPSC Paper Leak Case : शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपितों से दो दिन होगी पूछताछ, 25 अप्रैल तक रिमांड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।