Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav : लालू यादव युवा क्रांति रथ पर सवार होकर पहुंचे सारण, इलाके में बढ़ी सियासी हलचल

    By Pankaj Kumar PandeyEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 08:44 PM (IST)

    Lalu Yadav बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव बुधवार को सारण जिले के शिल्हौरी गांव में पहुंचे थे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। लालू यादव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। बता दें कि सारण लालू की कर्मस्थली रहा है। हालांकि पिछले काफी समय से वह इस क्षेत्र से दूर थे। अब लालू एक महीने में दूसरी बार यहां आए हैं।

    Hero Image
    Lalu Yadav : लालू यादव युवा क्रांति रथ पर सवार होकर पहुंचे सारण, इलाके में बढ़ी सियासी हलचल

    संसू, मढ़ौरा (सारण)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बुधवार को सारण जिले में पहुंचने से सियासी हलचल तेज हो गई। लालू यादव की एक महीने में यह दूसरी सारण यात्रा है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी नेता राजीव प्रताप रूडी सारण से ही सांसद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में इलाके में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। बताया गया है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव यहां एक निजी यात्रा पर पहुंचे हुए हैं।

    लालू ने शादी समारोह में की शिरकत

    मढ़ौरा प्रखंड के शिल्हौरी गांव निवासी शीला राय के यहां बुधवार की शाम एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का भव्य स्वागत किया गया।

    युवा क्रांति रथ पर सवार होकर पहुंचे लालू प्रसाद यादव के स्वागत के लिए मौजूद गणमान्य लोगों के साथ उन्हें देखने के लिए युवाओं की भीड़ लगी थी। हालांकि, राजद अध्यक्ष जहां पहुंचे थे वहां घर वालों, उनके परिजन और विशिष्ठ लोगों से मुलाकात की।

    इस दौरान बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, परसा के विधायक छोटेलाल राय, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन, मढ़ौरा के शिव कुमार गुप्ता, इसुआपुर के चंदेश्वर राय, प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय, मुखिया परमात्मा राय, धनंजय कुमार उपेन्द्र मांझी सहित अनेक राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

    लंबे समय तक सारण से दूर रहे लालू

    पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में एसडीएम डा. प्रेरणा सिंह, एसडीपीओ नरेश पासवान, बीडीओ सुधीर कुमार, अंचलाधिकारी तरुण कुमार ,थानाध्यक्ष बीपी आलोक, पीओ विवेक रंजन आदि मौजूद थे।

    बता दें कि एक महीने के भीतर दूसरी बार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के सारण आगमन की खूब चर्चा हो रही है। बीमारी के कारण वे अपने कर्मस्थली सारण के लोगों को कार्यकर्ताओं से लंबे समय तक दूर रहे थे।

    यह भी पढ़ें

    बिहार के इस सांसद ने दिखाई बहादुरी, संसद में घुसे युवक को पहले पकड़ा और फिर जमकर कूटा; देखिए VIDEO

    Bihar Politics : 2 लोकसभा सीट छोड़ने को तैयार नहीं माले, सीपीआई ने भी बांका समेत इन 3 सीटों पर ठोका दावा