Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav: 'लालू यादव लड़ रहे चुनाव...', Rohini Acharya की सीट पर सियासत तेज; इस नेता का दावा

    Updated: Thu, 02 May 2024 08:06 PM (IST)

    सारण सीट से एनडीए उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने चौंकाने वाला दावा किया है। राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सारण से रोहिणी आचार्य नहीं उनके पिता लालू यादव चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब लालू यादव ने सारण में इतने दिनों तक कैंप किया है। बता दें कि रूडी ने गुरुवार को सारण सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

    Hero Image
    'लालू यादव लड़ रहे चुनाव...', रोहिणी आचार्य की सीट पर सियासत तेज; इस नेता का दावा

    जागरण संवाददाता, छपरा। सारण लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। रैली में उन्होंने चौंकाने वाला दावा किया।

    राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सारण को लोग हॉट सीट कह रहे हैं, मगर इतिहास उठाकर देख लीजिए जब-जब हम लोग छपरा जीते हैं तो पूरा बिहार जीते हैं। जब बिहार जीते हैं तो हम पूरा भारत जीते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बिहार के 40 की 40 सीट भाजपा एवं जदयू के प्रत्याशी जीत रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छपरा से रोहिणी चुनाव नहीं लड़ रहीं, यहां से लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे हैं। अब तक अपने राजनीतिक कैरियर में लालू प्रसाद यादव ने छपरा में इतने दिनों तक कैंप नहीं किया था।

    राजीव प्रताप रूडी के पास कितनी संपत्ति?

    राजीव प्रताप रूडी के पास एक करोड़ 19 लाख 96 हजार 481 एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम प्रताप रूडी के पास एक करोड़ 25 लाख 85 हजार 656 रुपये की कुल संपत्ति है। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र विषय से स्नातक एवं इसी विश्वविद्यालय से विधि स्नातक भी हैं।

    उन्होंने मगध विश्वविद्यालय बोधगया से अर्थशास्त्र में एमए (मास्टर ऑफ आर्ट्स) किया है। इनके ऊपर किसी भी थाने एवं न्यायालय में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। स्कूली शिक्षा सेंट माइकल हाई स्कूल पटना से की है। राजीव प्रताप रूडी ने अपने नामांकन में दिए शपथ पत्र में यह खुलासा किया है।

    रूडी के पास कितना आभूषण है?

    शपथ पत्र के अनुसार, इनके पास 80 हजार 400 रुपये कैश है। इसके अलावा, इनके पास 245 ग्राम का स्वर्ण आभूषण है। उसका मूल्य 16 लाख 62 हजार 325 रुपये है। चांदी का कोई आभूषण एवं अन्य बहुमूल्य चीज उनके पास नहीं है।

    उनकी पत्नी नीलम प्रताप रुडी के पास 732.2 ग्राम का स्वर्ण आभूषण है, जिसका मूल्य 49 लाख 88 हजार 332 रुपये है। इसके अलावा एमजी जेडएस ईवीएक्ससी, इनोवा गाड़ियां समेत अन्य पारिवारिक संपत्ति है।

    ये भी पढ़ें- Sonia Gandhi: 'सोनिया गांधी के स्विच के बिना...', अब ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी; मंच पर मौजूद थे रूडी

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव बताएं कि उनके माता-पिता...', पूर्व डिप्टी सीएम पर JDU का बड़ा हमला