Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajiv Pratap Rudy: राजीव प्रताप रूडी ने सारण सीट से किया नामांकन, पत्नी-बेटी साथ में रहीं मौजूद, तस्वीरें

    Updated: Thu, 02 May 2024 01:33 PM (IST)

    Rajiv Pratap Rudy Nomination सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने नामांकन कर दिया। नामांकन के दौरान उनके साथ समर्थकों का काफिला भी था। वह इस दौरान पूरी तरह से भगवामय दिखे। इस दौरान उनकी दोनों पुत्री और पत्नी साथ में मौजूद रहीं। रूडी ने इस दौरान लालू यादव पर भी हमला बोला।

    Hero Image
    राजीव प्रताप रूडी ने किया नामांकन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, छपरा। Saran News: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान पूरी तरह से वह भगवामय दिखे। इस दौरान उनकी दोनों पुत्री और पत्नी साथ में मौजूद रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्वाची पदाधिकारी के सामने रूडी ने किया नामांकन

    सारण के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता शंभू शरण पांडेय के कार्यालय कक्ष में भारतीय जनता पार्टी

    के प्रत्याशी के रूप में सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में राजीव प्रताप रूडी की धर्मपत्नी नीलम रुडी समेत उनकी दोनों पुत्री मौजूद थीं।

    राजनाथ सिंह पहुंचे छपरा

    वहीं राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की छपरा पहुंच गए हैं। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। कार्यालय परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।नामांकन को लेकर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

    राजीव प्रताप रूडी का आया बयान

    राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को कहा कि बिहार में चुनावी नतीजे पहले से तय हैं। क्योंकि उनकी पार्टी राज्य की सभी 40 सीटें जीतने की राह पर है। देश भर में 400 सीटें पार करने का भी भरोसा है। रूडी ने कहा कि मैंने आज सारण से अपना नामांकन दाखिल किया। यहां के लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा देखना चाहते हैं। और ऐसा होने के लिए, वे सभी सीटों पर अच्छे अंतर से भाजपा उम्मीदवारों को चुनेंगे।

    ये भी पढ़ें

    Chirag Paswan: तेजस्वी के लिए बनाया गया था हेलीपैड, चिराग ने उतार दिया हेलीकॉप्टर, आरजेडी नेता ने लिया एक्शन

    Samrat Chaudhary: 'मोदी के रहते मुसलमानों को तो ...', सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को दे दिया अल्टीमेटम, सियासत तेज