Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यावरण की हिफाजत कर लोगों को स्वस्थ्य जीवन प्रदान करेगा दैनिक जागरण का यह अभियान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jul 2018 11:37 PM (IST)

    दरियापुर: विश्वंभरपुर रघुनीटोला स्थित एसबीसीएम विद्यालय के निदेशक ने स्कूली बच्चों के साथ गुरुवार को पैाधरोपण किया गया।

    पर्यावरण की हिफाजत कर लोगों को स्वस्थ्य जीवन प्रदान करेगा दैनिक जागरण का यह अभियान

    दरियापुर: विश्वंभरपुर रघुनीटोला स्थित एसबीसीएम विद्यालय के निदेशक ने स्कूली बच्चों के साथ गुरुवार को दैनिक जागरण के पौधे लगाएं, वृक्ष बचाएं अभियान में सहभागिता की। पौधरोपण किया। इसके बाद अपने संबोधन में निदेशक शिशुपाल ¨सह ने कहा कि जागरण का यह अभियान काफ़ी सराहनीय है। आने वाले समय में इस अभियान का परिणाम पर्यावरण की हिफाजत कर लोगों को स्वस्थ्य जीवन प्रदान करेगा। उन्होंने दैनिक जागरण द्वारा अभियान चलाए जाने पर आभार व्यक्त किया। परसा थाना परिसर में किया गया पौधरोपण

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसू परसा: दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे पौधे लगाएं, वृक्ष बचाएं अभियान के तहत गुरुवार को परसा थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राय और दरियापुर थानाध्यक्ष कुंज बिहारी राय ने फलदार व छायादार पौधे लगाए। अन्य पुलिस कर्मियों ने भी पौधे लगाए। पौधरोपण कर थानाध्यक्ष सुरेश राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे का होना अति आवश्यक है। हम सभी को पौधे की देखभाल और पोषण संरक्षण करना चाहिए । सभी लोगो को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। यहां एसआइ विनय ¨सह, जगन्नाथ मांझी, मुरलीधर महतो, सुदीश राय, भरत राय सहित दर्जनों पुलिस कर्मी उपस्थित थे । पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने को पौधे लगाना जरुरी

    संवाद सूत्र,मशरक(सारण): दैनिक जागरण के अभियान के तहत गुरुवार को सेंट जेवियर स्कूल परिसर में प्राचार्य डीसी गुप्ता के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। प्राचार्य डॉ. डीसी गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से दैनिक जागरण ने यह अभियान चलाया है। यह सराहनीय है। प्रेरक भी है। जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण भी है। डॉ. पीके परमार ने पेड़ों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि वन की कमी के कारण ही आज पर्यावरण दूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने जन्म दिन पर कम से कम एक एक पौधे लगाएं। गंगौली गांव में भी फलदार व छायादार पौधे लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड सीमा पर स्थित रसौली बीनटोलिया मांझी काली मंदिर के संस्थापक व संत बाबा जयराम दासजी महाराज ने गंगौली में फलदार व छायादार पौधे लगाये। उन्होंने कहा की जीवन के लिए पेड़ों की आवश्यकता है। मनुष्य के अलावा पशु पक्षी व जीव जन्तु सब को जीने के लिए पेड़ लगाना होगा। इस मौके पर विपिन विहारी ¨सह, चन्द्रमा ¨सह, महेन्द्र ¨सह, नवलकिशोर ओझा, नरेंद्र सिंह आदि थे। आइआइटी फाउंडेशन संस्थान के द्वारा किया गया पौधारोपण

    संसू, नयागांव: दैनिक जागरण के अभियान के तहत लक्ष्य निर्माण संस्थान आइआइटी फाउंडेशन संस्थान नयागांव के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक ने संस्थान परिसर में फलदार पौधे लगाए। पौधों की देखभाल करने की शपथ ली। निदेशक लालदेव राय ने बताया कि दैनिक जागरण की मुहिम की जितनी सराहना की जाए कम होगी। इस अभियान में समाज के सभी वर्गो के लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। स्वच्छ हवा और स्वच्छ वातावरण के लिए एक पौधे लगाना चाहिए क्योंकि पौधा लगाकर ही हम अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं । इस दौरान पूर्व जिला पार्षद व शिक्षिका अपर्णा देवी, सौम्य वत्स, अंशु,प्रणव, लक्की, आदित्य, अमन, किरण, ¨प्रस, अनु, आरती, तेज प्रताप मुख्य रूप से उपस्थित थे ।